Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनWelcome To The Jungle: फिल्म को लेकर निर्देशक ने शेयर किए शूटिंग...

Welcome To The Jungle: फिल्म को लेकर निर्देशक ने शेयर किए शूटिंग के अनुभव

Welcome To The Jungle : अहमद खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक है। उनकी फिल्मो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। अब निर्देशक के ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी आ गयी है। निर्देशक अब कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’  का तीसरा पार्ट डायरेक्ट करेंगे। फिल्म के दोनों पार्ट को लोगो ने काफी पसंद किया था।

फिल्म के दोनों पार्ट निर्देशक अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किये थे। जब फिल्म के तीसरे पार्ट का टीज़र लांच हुआ था तब दर्शक काफी उत्साहित हो गए थे। फिल्म के टीज़र में 30 से ज़्यादा एक्टर्स दिखाई दिए थे। फिल्म के टीज़र में  संजय दत्त , अक्षय कुमार , रवीना टंडन , सुनील शेट्टी और अन्य कलाकार दिखे थे।

 Welcome To The Jungle

मुश्किल था इतनी बड़ी कास्ट को संभालना

हाल ही में अहमद खान ने बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान शूटिंग को लेकर और फिल्म कि कहानी को लेकर किस्से साझा किये। निर्देशक ने कहा कि ‘पूरी पिक्चर ही ऐसी है. सब लड़ रहे हैं एक-दूसरे के साथ. जैसे तुम और हम लड़ रहे हैं और बीच में कोई तीसरा आया. तुम कहोगे कि तू बीच में क्यों बोल रहा है रे. तू उसे क्यों बोल रहा है. पूरी फिल्म ही ऐसी है. जो आमतौर पर वास्तविकता में होता है ना वो यहां फिल्म में हो रहा है. आइडिया था कि सभी एक्टर्स को एक-साथ लाया जाए. शूट हो गया. फोटोशूट भी हो गया. वीडियो बन गया. पर डेट्स लेना? 34 एक्टर्स हैं. फरीदा जलाल हैं, किरण कुमार हैं, आफताब, जैकी श्रॉफ, ये सब भी हैं.

Welcome To The Jungle

इतने सारे भरे हुए हैं फिल्म में. डेट लेने गए तो हर कोई बिज़ी. 15 के डेट मिल गए, 19 के बाकी हैं. फिर 25 के हो गए, और 9 के बाकी हैं. मैंने सोचा कि 9 के बिना कैसे शूट करेंगे. रिक्वेस्ट कर, उससे बात करो. ऐसे कर के हमने फिल्म शुरू कर दी. सेट पर सभी एक्टर्स को इस बात का डर था कि कैसे होगा’ फिल्म के सेट पर 54 वैनिटी वैन खड़ी होती थी और उसके बाद टेक्निशियंस कि 200 गाड़ी खड़ी रहती थी। निर्देशक को चिंता रहती थी कि गाड़ियों के लिए जगह कहा से मिलेगी।

कब होगी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज

फिल्म कि कास्ट काफी बड़ी है इसलिए फिल्म का बजट भी काफी बताया जा रहा है। फिल्म को क्रिसमस 2025 में रिलीज़ करा जायेगा।

- Advertisment -
Most Popular