Saturday, July 27, 2024
HomeखेलWC Points Table : इंग्लैंड की जीत से बदलेगा समीकरण ? चैंपियंस...

WC Points Table : इंग्लैंड की जीत से बदलेगा समीकरण ? चैंपियंस ट्रॉफी के कौन है दावेदार

WC Points Table : इंग्लैंड ने लगातार पांच हार के बाद नीदरलैंड के खिलाफ 160 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने की स्थिति में पहुंच गई है। 2019 में विश्व विजेता बनने वाली टीम पहले ही इस विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अभी भी इंग्लैंड के पास पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का मौका है। गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जानी है जिसमं कुल 10 टीमें भाग लेंगी। पाकिस्तान मेजबान देश होने के कारण पहले ही क्वॉलीफाई कर लिया है। इस विश्व कप के टॉप सात टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी।

WC Points Table : इंग्लैंड की जीत से बदलेगा समीकरण ?

प्वाइंट्स टेबल में सभी टीमों का स्थान

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस विश्व कप के लीग मैच में सभी टीमें आठ-आठ मैच खेल चुकी हैं। भारतीय टीम आठ जीत और 16 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 12 अंक के साथ सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर चुका है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान ऐसी टीम है जिसके बीच सेमीफाइनल की चौथी टीम बनने के लिए दौड़ है। चार टीमें ऐसे हैं, जिनके आठ मैच खेलने के बाद चार अंक हैं। ये चारो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और अब इनके बीच जंग पाकिस्तान में होनी वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की है। इन चार टीमों में कोई दो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगी। इसका फैसला 12 नवंबर को भारत-नीदरलैंड मैच का नतीजा आने के बाद होगा। इसमें इंग्लैंड की टीम भी शामिल हो सकती है।

टीम मैच जीते हारे अंक नेट रन रेट
भारत 8 8 0 16 +2.456
दक्षिण अफ्रीका 8 6 2 12 +1.376
ऑस्ट्रेलिया 8 6 2 12 +0.861
न्यूजीलैंड 8 4 4 8 +0.398
पाकिस्तान 8 4 4 8 +0.036
अफगानिस्तान 8 4 4 8 -0.338
इंग्लैंड 8 2 6 4 -0.885
बांग्लादेश 8 2 6 4 -1.142
श्रीलंका 8 2 6 4 -1.160
नीदरलैंड 8 2 6 4 -1.635

ENG vs NED मैच में इंग्लैंड को मिली जीत

नीदरलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने इस पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 84 गेंदों पर 108 रन बनाए। वहीं, इस टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 179 रन पर ऑल आउट हो गई और 160 रनों से ये मैच हार गई। नीदरलैंड के लिए तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 38 और वेस्ले बर्रेसी ने 37 रन की पारी खेली।

World Cup 2023 : पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक का अजीबोगरीब बयान, कहा – हमारी टीम को प्रोटीन की जरुरत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular