Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShakib Al Hasan के रवैयै पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, माइकल...

Shakib Al Hasan के रवैयै पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, माइकल वॉन समेत कईयों ने जताई आपत्ति

Shakib Al Hasan : क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में जो पहले कभी नहीं हुआ था, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के दौरान हुआ और पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई।  श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील अंपायर से की और नियम के अनुसार अंपायर ने एंजेलो को आउट करार दे दिया। दरअसल, सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए। हेलमेट में मॉलफंक्शन होने के कारण एंजेलो मैथ्यूज ने पवैलियन से दूसरा हेमलेट लाने का इशारा किया। लेकिन इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की। शाकिब अल हसन की अपील के बाद अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें वापस जाने को कहा।

Shakib Al Hasan के रवैयै पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

पीयूष चावला समेत कइयों ने जताई आपत्ति

मैच के दौरान मैथ्यूज ने शाकिब से बात करने की कोशिश की। वह अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन शाकिब पूरी तरह अड़े रहे। मैथ्यूज पवेलियन लौटने के बाद जब डगआउट में बैठे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे। उन्हें यह यकीन नहीं हो रहा था कि इस तरह से वह आउट होंगे। शाकिब के बर्ताव को लेकर हर कोई हैरान था। मैथ्यूज को लौटते देख मोहम्मद कैफ भड़क उठे। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि यह शर्मनाक है। माइकल वॉन ने भी सवाल खड़ा किया है। सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हेलमेट से जुड़ी समस्या के लिए टाइम आउट.. यह एक नया मामला है।’ वॉन के अलावा पीयूष चावला और संजय बांगड़ ने भी शाकिब के इस रवैये पर आपत्ति जताई। चावला ने गेंदबाज का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि मैच के दौरान किसी बॉलर के जूते में कोई समस्या आ जाए और वह उसे बदलाने के लिए समय लेगा तो उस कंडीशन में क्या होगा?

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका को हराया

मैच की बात करें तो सोमवार को खेले गए श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। विश्व कप के 38वें मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। बांग्लादेश ने सात विकेट खोकर 282 रन बना लिए और मैच जीत लिया। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया है।

BPL 2023: BPL की आलोचना में ये क्या कह गए शाकिब अल हसन, ‘नायक’ फिल्म का दिया उदाहरण

- Advertisment -
Most Popular