Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में आज पेश कर दिया गया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को इसे पारित कराने के लिए पेश किया। दोनों सदनों में इस पर 8-8 घंटे की चर्चा होगी। एनडीए ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर विधेयक के समर्थन में वोट देने को कहा है। वहीं, इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है। विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है। कांग्रेस ने शुरुआत में बिल को लेकर कुछ विरोध भी किया।
रिजिजू ने सदन में रखी अपनी बात
बिल पेश करते हुए रिजिजू ने कहा कि पूर्ववर्ती UPA सरकार ने वक्फ कानून में बदलावों के जरिए इसे अन्य कानूनों से ऊपर कर दिया था, इसलिए इसमें नये संशोधनों की जरूरत पड़ी। रिजिजू ने सदन में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने उन मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, जो वक्फ विधेयक का हिस्सा नहीं हैं।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इस बिल का कड़ा विरोध करने के लिए तैयार है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे संविधान के खिलाफ और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी बिल के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन की अपील की है।
पहली बार नहीं किया गया है संसोधन
लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि रिजिजू ने यूपीए सरकार को लेकर जितनी भी बातें कहीं, वह पूरा का पूरा झूठ है। उन्होंने कहा कि हम डिमांड करते हैं कि वे इसे ऑथेंटिकेट करें। बता दें कि वक्फ अधिनियम, 1995 में पहली बार संशोधन नहीं किया जा रहा है। इस कानून में 2013 में यूपीए की सरकार के समय भी संशोधन हुए थे।
ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill : वक्फ बिल को जेपीसी की मंजूरी मिली, जेपीसी की बैठक शुरू