Sunday, April 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिWaqf Amendment Bill 2025 लोकसभा में हुआ पास, राज्यसभा में आज होगा...

Waqf Amendment Bill 2025 लोकसभा में हुआ पास, राज्यसभा में आज होगा पेश

Waqf Amendment Bill 2025 : संसद में कल देर रात वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया. करीब 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद लोकसभा में देर रात 2 बजे इस बिल पर वोटिंग हुआ जहां 520 सांसदों ने हिस्सा लिया. इस दौरान वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 288 सांसदों ने और विरोध में 232 सांसदों ने वोट किए. बता दे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है.

Lok Sabha Passes Waqf (Amendment) Bill 2025 -

अब ये बिल आज राज्यससभा में पेश होगा जिसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू है. यहां आपक हम ये बता दे कि अगर राज्यसभा में ये बिल पास होता है तो इसके बाद इसे मंजूरे के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू को भेजा जाएगा . वहीं राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद यह बिल कानून के रूप में देश में वक्फ संपत्तियों पर लागू हो जाएगा. बता दे कि वक्फ बिल को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर जारी रहा.

Lok Sabha passes Waqf (Amendment) Bill, 2025 amidst heated debate - The Hindu BusinessLine

विपक्ष ने जमकर इस बिल का विरोध कल संसद में किया. लोकसभा में कई विपक्षी सांसदों ने इसे गैर संवैधानिक बताते हुए इसका जमकर विरोध किया. कल लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पेश किया और उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर जमकर अपनी बात रखी और विपक्ष को आइना दिखाया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस दौरान विपक्ष के सवालों का जमकर जवाब दिया.

 

- Advertisment -
Most Popular