Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWaqar Younis : वकार को पाकिस्तानी होने पर नहीं है गर्व, खुद...

Waqar Younis : वकार को पाकिस्तानी होने पर नहीं है गर्व, खुद को सिर्फ पाकिस्तानी मानने से कर दिया इनकार

Waqar Younis : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया। पाकिस्तान के लिए अभी सबसे बड़ी चिंता उसकी गेंदबाजी है, जो उसका मजबूत पक्ष माना जाता है। इसी बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे शायद किसी पाकिस्तानी ने नहीं सोचा होगा। मैच का ऑन फिल्ड विश्लेषण कर रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस को जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने पाकिस्तानी कहा तो उन्होंने खुद को सिर्फ पाकिस्तानी मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपने आप को आधा ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी बताया। इस बयान के बाद वकार की जमकर आलोचना हो रही है।

Waqar Younis : वकार को पाकिस्तानी होने पर नहीं है गर्व

वकार को पाकिस्तानी होने पर गर्व नहीं

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर्स आरोन फिंच और शेन वॉटसन के साथ बातचीत के दौरान वकार यूनिस ने ये बात कही, जिसके बाद सोचा जाने लगा कि क्या यूनिस को खुद को पाकिस्तानी कहने पर शर्म आ रही है। यूनिस ने कहा, “मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो”। वकार के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है। कुछ फैंस ने ये तक कह दिया कि वकार ने ये बयान इसलिए दिया है ताकि उन्हें इस हार के बाद शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े। आपको बता दें कि वकार ने पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर फरयाल से शादी की है। वकार के 3 बच्चे हैं और फिलहाल वो अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहते हैं।

वकार की जमकर हो रही है आलोचना

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि भले ही आपने ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली है, लेकिन विदेश  में रहने का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति खुद को अपनी मातृभूमि का न माने। वकार की जबान फिसली हो या उन्होंने जानबूझकर कहा हो लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पहचान पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ही है। आपको बता दें कि वकार युनूस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। 2003 विश्व कप में उन्होनें पाकिस्तान की कप्तानी की थी। उन्हें क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्हें इन स्विंग का बादशाह कहा जाता था।

ये भी पढ़ें : Israel Hamas War : फिलिस्तीन के समर्थन में खुलकर सामने आए पाकिस्तानी क्रिकेटर, क्या आईसीसी करेगा कार्यवाई ?

- Advertisment -
Most Popular