Tuesday, October 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL 2025: Vvs Laxman कर सकते हैं आईपीएल में वापसी, इस टीम...

IPL 2025: Vvs Laxman कर सकते हैं आईपीएल में वापसी, इस टीम ने किया अप्रोच

IPL 2025, Vvs Laxman: आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की आईपीएल में वापसी हो सकती है। खबर है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस लक्ष्मण को अपनी कोचिंग टीम का हिस्सा बनाने में रुचि दिखाई है। इसके लिए एलएसजी ने उनसे बात की है तथा टीम में शामिल होने की गुजारिश की है।

लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं लक्ष्मण

दरअसल, खबर है कि बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं। वह फ्रेंचाईजी की कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं। इसके मद्देनजर एलएसजी ने लक्ष्मण से संपर्क किया है और अनौपचारिक बातचीत की है।

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के आगामी सीजन 2025 के लिए कोचिंग स्टाप के लिए अपनी योजनाएं बताई हैं। बता दें कि लक्ष्मण ने 2013 और 2021 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में काम किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में कर चुके हैं काम

बता दें कि लक्ष्मण के पास आईपीएल में अनुभव है। वह 2013 और 2021 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में काम कर चुके है। इसके अलावा भारतीय जूनियर टीम के भी देखरेख करते आए हैं। उनकी बल्लेबाजी उन्हें खास बनाती है। अपने दौर में वह काफी शानदार पारियां खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: VVS Laxman ने दिया बेबाक बयान, बोले- ‘हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं…’

- Advertisment -
Most Popular