स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपने नए इलेक्ट्रिक SUV Volvo EX 30 को टीज किया है। रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी जल्द इसे भारत के मार्केट मे पेश करने वाली है। इस अपकमिंग कार मे कई शानदार फीचर्स ग्राहको को मिलने वाले है। कंपनी का दावा है कि इस कार के साथ कई ऐसी खुबियां मिलेगी जो इसे काफी खास बनाएगी। EX30 में दो बैटरी विकल्प होंगे। बेस ऑप्शन 51 kWh का पैक होगा, जबकि 69 kWh की बैटरी भी मिलेगी। EX30 इलेक्ट्रिक SUV अगले महीने अपनी शुरुआत में डेव्यू कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Volvo की नई इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, जानें संभावित खूबियां
एनवायमेंट फ्रेंडली होगी ये SUVs
जब यह बाजार में आएगी, तो वॉल्वो EX30 टेस्ला मॉडल वाई, वोक्सवैगन ID.4 और Kia EV6 के साथ मुकाबला करेगी। यह SUV 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वोल्वो का कहना है कि EX30 एनवायमेंट फ्रेंडली होगी। XC40 और C40 रिचार्ज मॉडल की तुलना में EX30 से CO2 एमिशन में 25 फीसदी की महत्वपूर्ण कमी होने की उम्मीद है। जैसा कि टीजर में देखा जा सकता है, एसयूवी में वोल्वो के सिग्नेचर थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप, फ्रंट प्रोफाइल पर एक बंद पैनल और एलईडी टेल लाइट्स मिलेंगे। इतना सब होने के बाद ये कार दूसरी एसयूवी के मुकाबले डिजाइन में काफी शानदार है।
दो बैटरी विकल्प के साथ मिलेगी कमाल की रेंज
वोल्वो EX30 के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 78kWh की बैटरी और 150kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। फुल चार्ज में यह कार 400 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही इस गाड़ी में फास्ट-चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी, जिसकी मदद से इसे 30 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।
वोल्वो EX30 EV में प्रीमियम 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और AI-आधारित एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Electric Cars With 500 Km Range: देख रहे हैं बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार? ये हैं बढ़िया विकल्प