Friday, September 12, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीऑटोमोबाइल180 किमी/घंटा टॉप स्पीड के साथ बहुत जल्द लॉन्च होगी Volvo C40...

180 किमी/घंटा टॉप स्पीड के साथ बहुत जल्द लॉन्च होगी Volvo C40 Recharge, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Volvo C40 Recharge : वोल्वो जल्द ही अपने नए एवं खूबसूरत कार को लॉन्च कर चौंकाने वाला है। दरअसल, वोल्वो कार्स इंडिया ने अपने इस खूबसूरत दिखने वाली C40 कार को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। इसको लेकर कई दिनों से वेटिंग जारी है। कन्यूमर लंबे समय से इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने इससे जुड़े विवरण का खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि ये इलेक्ट्रिक ईवी 4 सितंबर को लॉन्च होगी। साथ ही ये EV 5 सितंबर से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही डिलीवरी भी सितंबर के तीसरे हफ्ते तक शुरू होने वाली है।

Volvo C40 Recharge की खूबियां

Volvo C40 Recharge की डिजाईन की बात करें तो काफी शानदार है। इसकी लंबाई 4440 मिमी, चौड़ाई 1873 मिमी, ऊंचाई 191 मिमी और व्हीलबेस 2702 मिमी है। इसमें 19 इंच के पहिये मिलते हैं। खास बात ये है कि Volvo C40 Recharge सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। C40 रिचार्ज का कोई कूप-क्रॉसओवर शेप्ड ईवी सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यह अपनी प्राइस लीमिट में कई प्रीमियम ईवी को टक्कर देता है। इनमें Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और मर्सिडीज EQB शामिल हैं।

Volvo C40 Recharge
Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge का पावर व टॉर्क

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78kWh का लिथियम आयन पैक दिया गया है, जिसकी सिंगल चार्ज पर WLTP सर्टिफाइड रेंज 530 किमी की होगी. इसे ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सिंगल वेरिएंट में, ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इसका पावर पैक इस कार को 480hp की अधिकतम पावर और 660Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा की है और ये 4.7 सेकंड में 1-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Volvo C40 Recharge का बैटरी बैकअप तथा फीचर्स

Volvo C40 Recharge में 78 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 530 किमी का रेंज प्रदान करता है। इसका 11 kW का चार्जर बैटरी पैक को चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगाता है। यह चार्जर C40 Recharge के साथ ही आता है। वहीं 150 kW डीसी चार्जर के फास्ट चार्जिंग से यह सिर्फ 27 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Volvo C40 Recharge कई शानदार फीचर्स से लैस है, जिनमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, सेंसर आधारित ऑटोनोमस ड्राइविंग एड्स, कई एयरबैग और सेफ्टी किट शामिल है.

वोल्वो EX30 काॅमपैक्ट इलेक्ट्रिक SUV इस दिन होगी पेश, फीचर्स से उठा पर्दा

- Advertisment -
Most Popular