Vivo Y200 : दिग्गज चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द अपना नया Y-सीरीज स्मार्टफोन, Y200 को लॉन्च करने वाली है। कई मीडिया रिपोर्टस ये दावा कर रही हैं कि ये हैंडसेट अगले महीने मार्केट में दस्तक देगा। इस स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक लीक हुई जानकारी बताता है कि हम इस स्मार्टफोन से क्या उम्मीद कर सकते हैं। इसमें कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाली है। हालांकि, इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। आइए इसके फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं….
Vivo Y200 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन के अंदर 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ में 6.67 इंच के सुपर अमोलेड डिस्पले भी दी जा सकती है। वही प्रोसेसर के तौर पर Vivo Y200 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर के साथ धमाकेदार एंट्री हो सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Vivo Y200 मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 1 देखने को मिल सकता है। वीवो मोबाइल के अंदर रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त एक्स्ट्रा फीचर्स में 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट दिया जाएगा।
Vivo Y200 का कैमरा सेटअप व बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप के बारे में बताएं तो इस शानदार स्मार्टफोन के अंदर आपको 4800mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जिसे चार्ज करने के लिए 44W की फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस शानदार स्मार्टफोन में आपको टाइप सी चार्जिंग सॉकेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें वेडिंग स्टाइल पोट्रेट मोड की भी फैसिलिटी मिल सकती है।
Vivo T2 Pro : सेल के लिए उपलब्ध वीवो का यह फोन, आज ही कर लें बुक