Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo X100 Series की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इस दिन होगा लॉन्च,...

Vivo X100 Series की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इस दिन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo X100 Series : टेक कंपनी वीवो जल्द अपने एक नए और दमदार फोन के साथ मार्केट में एंट्री करने वाला है। इसको लेकर कंपनी ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इसके अलावा अब तो Vivo ने Vivo X100 सीरीज की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। जी हां, ब्रांड ने पोस्टर जारी कर बताया कि फोटोग्राफी-फोक्सड फ्लैगशिप Vivo X100 और X100 Pro को 13 नवंबर को शाम 7 बजे चीन में पेश किया जाएगा। Vivo X100 सीरीज के साथ Vivo Watch 3 को भी पेश किया जाएगा। मालूम हो कि यह X90 सीरीज की सक्सेसर है, जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में कुल 3 स्मार्टफोन होंगे, जिसमें Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ शामिल है।

Vivo X100 Series की लॉन्च डेट हुई कंफर्म

Vivo X100 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो वीवो Vivo X100 सीरीज के स्मार्टफोंस में कर्व्ड ऐज ओएलईडी पैनल वाला डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके अलावा सामान्य मॉडल Vivo X100 6.78 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है। जबकि अन्य दो मॉडल का साइज थोड़ा और बड़ा होने उम्मीद है। तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो संभावित तौर पर वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया जा सकता है। जबकि प्रो प्लस मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। स्टोरेज के लिए वीवो के इस सीरीज में 16जीबी तक रैम मैमोरी और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।

Vivo X100 सीरीज में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

फोटोग्रॉफी के लिए कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X100 और X100 Pro में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने उम्मीद है। माना जा रहा है कि X100 में Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। जबकि X100 Pro में Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस के लिए सैमसंग जेएन1 सेंसर और टेलीफोटो कैमरा के लिए ओमनीविज़न OV64B सेंसर लगाया जा सकता है। पावर के लिए बैटरी बैकअप भी शानदार मिलने वाला है क्योंकि Vivo X100 सीरीज मोबाइल्स में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसके साथ 100वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सहित 50वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है।

Vivo Y200 : वीवो का यह फोन जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular