Vivo V29 : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo V29 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। ये मिड-रेंज का हैंडसेट है जिसें आप हैवी कामों के लिए प्रयोग में ला सकते हैं। इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले, परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है जो इस फोन को काफी खास बनाता है। चलिए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं….
Vivo V29 के कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Vivo V29 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसमें बेस मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है और टॉप वैरियंट 36,999 रुपये का है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स को इस फोन के लिए स्पेस ब्लैक, मजिस्टिक रेड और हिमालयन ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। यह डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट पर 17 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo V29 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V29 5G डिवाइस में यूजर्स को 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। चिपसेट के तौर पर इसमें कंपनी ने इसमें तगड़े परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट का उपयोग किया है। डाटा स्टोर करने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256 जीबी स्टोरेज शामिल है।
Vivo V29 का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
कैमरे के तौर पर वीवो के नए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। V29 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसे 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल बोकेह लेंस के साथ ऐड किया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो Vivo V29 में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग है। अन्य फीचर्स के रुप में Vivo V29 में ब्लूटूथ, वाई-फाई, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।
Vivo V29e 5G : बेहतरीन डिजाइन के साथ वीवो का का यह फोन जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर