Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVivek Agnihotri : ‘ओएमजी 2’ के बदलाव को लेकर भड़के विवेक अग्निहोत्री,...

Vivek Agnihotri : ‘ओएमजी 2’ के बदलाव को लेकर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- “फिल्म में अक्षय के किरदार को…”

Vivek Agnihotri : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों से घिर गई है। सेंसर बोर्ड ने इसमें कई बदलाव के साथ ए सर्टिफिकेट दे दिया और ये रिलीज होने के लिए तैयार हो गई। ओएमजी 2 में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करवाए हैं जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को सही नहीं लगा है। फिल्म में होने वाले बदलाव पर वह भड़के हैं। उन्होंने इसे गलत बताया है। विवेक अग्निहोत्री भी सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के मेंबर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह फिल्म की रिव्यू कमेटी का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने अभी तक ये फिल्म भी नहीं देखी है।

vivek agnihotri about omg 2 censor controversy b 1008230748.jpg

फिल्म का किरदार बदलना है गलत – Vivek Agnihotri

एक मीडिया चैनल से बात चीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि अक्षय कुमार का किरदार बदलना सही है? इस पर विवेक ने कहा- नहीं, ये सही नहीं है। मैं इसे सही नहीं मानता हूं। मैं भी सीबीएफसी का हिस्सा हूं, मैं इसके खिलाफ हूं। सीबीएफसी पर कुछ भी करने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। जो कुछ भी हो रहा है, वह सामाजिक और धार्मिक दबावों के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हर कोई समझता है कि सीबीएफसी एक कमजोर संस्था है जो दबाव के आगे झुक जाएगी। विवेक ने आगे कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि एक फिल्म को 27 कट लगाने के लिए क्यों कहा जाना चाहिए और आश्चर्य है कि सीबीएफसी को यह निर्णय क्यों लेना चाहिए।

ezgif.com gif maker 8 1

ये भी पढ़े: OMG 2 : ‘ओएमजी 2’ को लेकर नहीं छट रहे मुश्किलों के बादल, सेंसर बोर्ड और मेकर्स के बीच जंग जारी

 

विवेक ने कही बड़ी सेंसर बोर्ड को लेकर बड़ी बात

विवेक ने आगे कहा- मैं भी सीबीएफसी का हिस्सा हूं लेकिन अगर आप मुझसे पूछएंगे तो मेरा ये मानना है कि सीबीएफसी नहीं होना चाहिए। मैं फिल्म के किसी भी तरह के बॉयकॉट और बैन के खिलाफ हूं। मैं फ्री स्पीच में विश्वास रखता हूं। वास्तव में, मैं फ्री स्पीच में विश्वास करता हूं, इस हद तक कि मुझे लगता है कि हेट स्पीच को भी अनुमति दी जानी चाहिए। फिल्म निर्माता की मंशा क्या है? इरादे बुरे नहीं तो जाने दो। वहीं फिल्म की बात करें तो ‘ओएमजी 2’ में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। ये 2012 में आई फिल्म का सीक्वल है।

- Advertisment -
Most Popular