Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVedaa: एक हफ्ते के अंदर 'वेदा' ने तोड़ा बॉक्सऑफिस पर दम, लाखों...

Vedaa: एक हफ्ते के अंदर ‘वेदा’ ने तोड़ा बॉक्सऑफिस पर दम, लाखों में सिमटी जॉन अब्राहम की फिल्म

Vedaa: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्क थी। हालांकि फिल्म ना तो ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल दिखा पाई थी नाहीं वीकेंड पर।

यहां तक की रक्षाबंधन की छुट्टी के मौके पर भी जॉन की फिल्म की कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ था। चलिए जानते है कि ‘वेदा’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया है?

Khel- Khel Mein
वेदा ने किया इतना कारोबार

वेदा की बात करें तो इस फिल्म का 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल खेल में और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के साथ सिनेमाघरों पर क्लैश हुआ था। हालांकि , शुरुआत में फिल्म को अक्षय की ‘खेल खेल में’ पर बढ़त हासिल थी लेकिन बाद में यह कम हो गई। ये फिल्म भी सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आ रही है।

‘वेदा’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 6.3 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 1.8 करोड़ कमाए। तीसरे दिन ‘वेदा’ का कलेक्शन 2.7 करोड़, चौथे दिन 3.2 करोड़ और पांचवें दिन 1.5 करोड़ रहा। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेदा’ ने रिलीज के छठे दिन 60 लाख का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म की खुल कमाई 16.10 करोड़ रुपए हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने बॉलीवुड सितारों को कहा टिड्डा, एक्ट्रेस ने उतारी अभिनेत्रियों की नकल

Khel- Khel Mein

फिल्म में नजर आ रहें है ये सितारें

‘वेदा’ की बात करें तो यह फिल्म जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव की कहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ-साथ शरवरी ने भी मुख्य भूमिका अदा की है।

इन दोनों के अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी और क्षितिज चौहान ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

- Advertisment -
Most Popular