Vaishakh Purnima 2023 : सनातन धर्म में वैशाख पूर्णिमा के व्रत का विशेष महत्व होता है। इस साल वैशाख पूर्णिमा का व्रत 5 मई 2023 को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु के कूर्म अवतार, बुद्ध अवतार, श्रीकृष्ण और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती हैं। साथ ही इस दिन स्नान-दान करना भी फलदायी होता है। इसके अलावा कहा जाता है कि पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2023) की रात चंद्रमा की छाया में रहने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है। हालांकि इस बार वैशाख पूर्णिमा का दिन बहुत खास हैं क्योंकि इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा और साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है।
यह भी पढ़ें- Maa Laxmi Mantra : मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी
स्नान मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2023) का आरंभ 04 मई 2023 की देर रात 11 बजकर 34 से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 05 मई 2023 को रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगा। वहीं, स्नान करने का शुभ मुहूर्त 5 मई को प्रात: काल 04 बजकर 12 मिनट से सुबह 04 बजकर 55 मिनट तक है।
माता लक्ष्मी की पूजा का शुभ संयोग
आपको बता दें कि इस बार वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2023) दिन शुक्रवार को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा और शुक्रवार दोनों ही मां लक्ष्मी को अति प्रिय हैं। ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना जरूर करें। मां की पूजा का शुभ मुहूर्त मध्यरात्रि 11 बजकर 56 मिनट से लेकर प्रात: 12 बजकर 39 मिनट तक है।
यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat 2023 : कब है वैशाख का पहला प्रदोष व्रत? जानिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।