US China Tariff: टैरिफ के मुद्दे पर पूरी दुनिया धीरे-धीरे अमेरिका के खिलाफ खड़ी हो रही है। इस बीच अमेरिका ने चीनी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ को प्रभावी करने का फैसला ले लिया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 104 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है और अतिरिक्त शुल्क मंगलवार आधी रात यानी 9 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। अब इसका जवाब चीन ने दिया है।
बीजिंग ने किया ट्रंप पर पलटवार
दरअसल, ट्रंप का मानना है कि चीन का व्यापारिक फायदा उसकी सेना को मजबूत कर रहा है, जो अमेरिका को मंजूर नहीं। ट्रंप ने चीन के खिलाफ 104% टैरिफ का हथियार उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से लगता है कि वह चीन की सैन्य ताकत पर लगाम लगाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। बीजिंग ने मंगलवार को पलटवार किया। उसने यह वादा किया कि वह अमेरिका के इस ब्लैकमेल का मुकाबला करेगा और इसे अंजाम तक ले जाएगा।
अमेरिका ने चीन पर लगाया 104% टैरिफ
गौरतलब है कि अमेरिका ने चीन पर पहले 20 फीसदी टैरिफ लगाया था। 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे’ पर ट्रंप ने 34% टैरिफ लगाया था। चीन ने भी इसके जवाब में 34 परसेंट टैरिफ लगाया, जिससे भड़के अमेरिका ने अब 50% और जोड़ दिया। इससे चीन पर अमेरिका का टैरिफ 104% हो गया है। यह आंकड़ा अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा टैरिफ माना जा रहा है। बता दें कि अमेरिका ने चीन समेत 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है।