Upcoming Smartphones April 2024: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अप्रैल का महीना काफी खास रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने काफी धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले है। सैमसंग से लेकर नूबिया तक के कई स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप भी सैमसंग के दीवाने हैं और एक नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। इस लेख में हम आपको तीन बढ़िया स्मार्टफोन के बताने वाले हैं जिसके लिए आप जा सकते हैं।..आइए देखते हैं..
Samsung Galaxy M15
इस लिस्ट में पहला नाम सैमसंग की Samsung Galaxy M15 का है। कंपनी के अनुसार बताए गए फीचर्स में फोन के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। पहला वेरिएंट 4GB+128GB वाला होगा और दूसरा 6GB+128GB वाला होगा। 6.5 इंच की sAMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट होगा जो ग्राफिक्स के लिए GPU के साथ आता है।
इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP+5MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का एक फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy M55
दूसरा फोन सैमसंग का ही Samsung Galaxy M55 है जो 8 अप्रैल को ही लॉन्च होने वाले हैं। इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ सुपर AMOLED Plus डिस्प्ले दी गई है जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 1 (4nm) प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है।
फोन सैमसंग के One UI 3.1 के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 45w चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP (OIS)+8MP+2MP सेटअप मिलता है।
Nubia Flip 5G
Nubia Flip 5G को 9 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1188 x 2790 पिक्सल को सपोर्ट करता है। नूबिया का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 5 जैसे डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 1.43 इंच की सर्कुलर कवर स्क्रीन दी गई है।
नया फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन को 50MP डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ लाया गया है। फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है। Nubia का नया फोन 4,310mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M15 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कब होगा भारत में पेश