Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy M44 5G कोरिया में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy M44 5G कोरिया में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy M44 5G : दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एम सीरीज के तहत एक नए फोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल, Samsung Galaxy M44 5G को कोरिया में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे लिस्ट भी कर दिया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा पीछे ट्रिपल-कैमरा सेटअप और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं…

Samsung Galaxy M44 5G कोरिया में लॉन्च

Samsung Galaxy M44 5G के फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.58-इंच PLS LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन है। डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस में 1TB तक स्टोरेज विस्तार के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M44 5G का कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M44 5G को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

Upcoming Phone Under 15K : Samsung Galaxy A05s जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular