Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनUpasana Singh: उपासना सिंह ने किया बड़ा खुलासा, डायरेक्टर ने की थी...

Upasana Singh: उपासना सिंह ने किया बड़ा खुलासा, डायरेक्टर ने की थी एक्ट्रेस से गंदी डिमांड

Upasana Singh: एक्ट्रेस उपासना सिंह आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उपासना ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं। आज भी लोग उनको बेहद पसंद करते हैं। उन्हें कपिल शर्मा के शो में भी देखा गया था। उपासना ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक्ट्रेस ने कई परेशानियों का भी सामना किया है। एक बार तो एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें होटल में सिटिंग के लिए बुलाया था, जिस वजह से वो काफी गुस्से में आ गई थीं।

पूिूपु्ुी

उपासना ने किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि एक मीडिया चैनल संग बातचीत के दौरान उपासना ने बताया था, ‘मुझे फिल्मों को जाने देना पड़ा। मैं नाम नहीं लूंगी, पर साउथ के एक डायरेक्टर हैं उन्होंने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था। मैंने ये खबर अपने रिलेटिव्स को बताई। डायरेक्टर ने मुझे अपने होटल में सिटिंग के लिए लिए रात में बुलाया।

उस वक्त में सिर्फ 17 साल की थी और बहुत भोली थी। मैंने उन्हें कहा कि मैं अगले दिन आती हूं क्योंकि मेरे पास होटल तक ट्रैवल करने के लिए साधन नहीं था। तो उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए कार भेज देंगे। तो उन्होंने कहा कि तुम्हें सिटिंग का मतलब नहीं पता है? फिल्म लाइन में आने के लिए सिटिंग तो करनी पड़ती है।’

ये भी पढ़ें: Siddhant Chaturvedi: ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण संग इंटीमेट सीन करने पर बोलें सिद्धांत चतुर्वेदी, बोल्ड सीन देते समय घबराए हुए थे एक्टर

ुिवुवविविे

गुस्से आग बबूला हो गई थी उपासना | Upasana Singh

उपासना ने आगे बताया, ‘मैं सिखणी हूं। मैं बहुत गुस्से में आ गई थी। वो मुझसे ऐसा कैसे बोल सकता था? मैंन उसे उसके ऑफिस में डांट लगाई और कहा- आप मेरे पिता की उम्र के हैं। आप मेरे बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकते हो?’ फिर मैं बहुत रोई।

मुझे याद है कि मैं बांद्रा में सड़क पर चल रही थी, रोते हुए और सोच रही थी कि वो क्या सोचेंगे जिन्हें मैंने कहा कि मैं अनिल कपूर के साथ फिल्म करने वाली हूं। सबकुछ उलझ गया था। मैं 7 दिन तक घर से नहीं निकली। मेरी मां ने मुझे हिम्मत दी और कहा कि मैंने सही किया है।’

- Advertisment -
Most Popular