Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीस्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट से अपने लैपटॉप को करें अनलॉक, बस करना होगा...

स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट से अपने लैपटॉप को करें अनलॉक, बस करना होगा ये छोटा सा काम

टेक्नोलॉजी में विकाश और विस्तार के साथ-साथ सुरक्षा में चूक के मामले भी लगातार देखे गए हैं। हमें सिस्टम के साथ खुद को भी अपडेट करने की जरुरत है। वैसे तो आज के समय में ज्यादातर लैपटॉप और कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियां इसे फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर के साथ ही लॉन्च करती है लेकिन जिन लोगों के पास पुराने लैपटॉप है वे आज भी इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अधिकतर मोबाइल फोन में तो फिंगरप्रिंट लॉक आती है लेकिन बजट वाली लैपटॉप में अभी भी ये फीचर नहीं मिलते।

Unlock PC/Laptop Using Your Android phone Fingerprint Scanner - AWESOME Trick (NO ROOT) - YouTube

इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक ऐसी उपाय सुझाने वाले है जिसकी मदद से आप बिना किसी लैपटॉप हार्डवेयर के अपने लैपटॉप में इस लॉक का फायदा उठा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट की मदद से इसे बहुत ही आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।बस आपको जरुरत पड़ेगी तो केवल एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जो दोनों ही डिवाइस में होगी।

दोनों डिवाइस में डाउनलोड करें ये ऐप

लैपटॉप को स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट से अनलॉक करने के लिए दोनों ही डिवाइस में रिमोट डिवाइस सॉफ्टवेयर होना जरूरी है। मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर से Remote Fingerprint Unlock ऐप डाउनलोड करना है। ये फ्री का एप्लीकेशन है जिसके जरिए किसी भी कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। ऐप की सेटिंग में जाकर लॉक लगा सकते हैं।

How Does Biometrics Transform the Smartphone Experience?

वहीं, लैपटॉप में Finger Unlock For PC सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। ये डायरेक्ट गूगल क्रोम ब्राउजर पर मिल जाता है जो विंडोज यूजर के लिए ये मुफ्त में उपलब्ध है।

ऐसे सेट करें फिंगरप्रिंट लॉक

1. लैपटॉप में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए सबसे पहले Finger Unlock For PC सॉफ्टवेयर खोलें
2. इसके बाद स्मार्टफोन में Remote Fingerprint Unlock ऐप को ओपन करें
3. अब दोनों डिवाइस को एक ही वाईफाई से कनेक्ट कर लें
4. इसके बाद लैपटॉप में फिंगर अनलॉक सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद इसमें सबसे पहले एक पासवर्ड सेटअप करें
5. अब इसी पासवर्ड को स्मार्टफोन में डालने के बाद इनेबल फिंगरप्रिंट पर क्लिक कर दें

 

- Advertisment -
Most Popular