Monday, November 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलCK Nayudu Trophy: अंडर-23 टीम के लिए WDL के दो खिलाड़ियों का...

CK Nayudu Trophy: अंडर-23 टीम के लिए WDL के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन, WDL के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने दी बधाई

CK Nayudu Trophy: सीके नायडू ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली मेंस अंडर-23 स्क्वॉड में दो खिलाड़ियों को जगह मिली है जो दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से खेल चुके हैं। दरअसल, WDL के दो खिलाड़ी कृष यादव और देव लाकरा को चुना गया है। WDL के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। गौरतलब है कि यह सेलेक्शन ट्रायल मैचों के लिए है जिसमें से चुने हुए खिलाड़ी ही घरेलू सीजन में भाग लेंगे।

Delhi Premier League

वेस्ट दिल्ली लायंस के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने दी बधाई .

वेस्ट दिल्ली लायंस के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। डॉ. राजन चोपड़ा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों से सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। उन्हें विश्वास है कि वेस्ट दिल्ली लायंस के ये दोनों खिलाड़ी टीम को ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान देंगे। बता दें कि डॉ. चोपड़ा वेस्ट दिल्ली लायंस टीम के ऑनर हैं। उन्होनें इन दोनों खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल कर उन्हें शानदार मौका दिया था।

CK Nayudu Trophy

डीडीसीए सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी मीटिंग में लिया गया फैसला

4 अक्टूबर 2024 को हुए डीडीसीए सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। जल्द ही ट्रॉयल मैचों के लिए वेन्यू और दिनांक की भी घोषणा की जाएगी। इस मीटिंग में कई खिलाड़ियों की भागीदारी सीके नायडू ट्रॉफी के लिए सुनिश्चित की गई। इसमें वेस्ट दिल्ली लायंस टीम के दो खिलाड़ी कृष यादव तथा देव लाकरा का भी सेलेक्शन हुआ है। उनके इस सेलेक्शन से उनका परिवार के साथ-साथ वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम में भी उत्साह का माहौल है।

ये भी पढ़ें: DPL T20 2024: वेस्ट दिल्ली लायंस को सपोर्ट करने पहुंचे पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, WDL के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने किया स्वागत

- Advertisment -
Most Popular