बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर Udit Narayan एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, शुक्रवार के दिन उदित नारायण सुपौल कोर्ट में हाजिर हुए। ये मामला उनकी पहली पत्नी रंजना झा द्वारा दाखिल किए गए मेंटेनेंस केस से जुड़ा हुआ है। रंजना झा ने दावा किया है कि उदित नारायण ने न केवल उनके अधिकारों का हनन किया है बल्कि नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए हैं।
अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं अंजना ?
कोर्ट ने रंजना झा और उदित नारायण दोनों की बात सुनी। सुनवाई के दौरान उदित नारायण ने कोर्ट में अनुरोध किया कि भविष्य में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होना चाहते हैं। कोर्ट के बाहर रंजना झा ने कहा कि उदित नारायण ने न सिर्फ उन्हें अनदेखा किया बल्कि नेपाल स्थित जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए। उन्होंने ये भी कहा कि कि वो सिर्फ अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं।
रंजना झा का कहना है कि उनकी शादी 1980 में उदित नारायण से हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे गायक की लोकप्रियता बढ़ी, उन्होंने अपनी पहली पत्नी को अनदेखा कर दिया। रंजना के अनुसार, उदित नारायण ने उन्हें पत्नी मानने से इनकार कर दिया और उनके हिस्से की संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया।
कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं रंजना
इससे पहले भी रंजना झा अपने पति उदित नारायण पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उनका कहना है कि उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए वे अब अपने पति के साथ जीवन बिताना चाहती हैं, लेकिन जब वे मुंबई में उनसे मिलने के लिए जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं।
बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। अब यह देखना होगा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदित नारायण की उपस्थिति और रंजना झा के आरोपों पर कोर्ट क्या निर्णय लेता है।
ये भी पढ़ें: Vidya Balan : कभी अपने ही शरीर से नफरत करने लगी थी विद्या बालन, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा