Sunday, April 27, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीऑटोमोबाइलToyota Rumion : टोयोटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर...

Toyota Rumion : टोयोटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर कार रूमियन, जानें फीचर्स और कीमत

Toyota Rumion : कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर कार रूमियन लॉन्च कर दी है। खास बात ये है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10.29 लाख रुपये है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन भी देखने को मिल जाती है। हालांकि, इसका टक्कर मारुति सुजुकी की किफायती एमपीवी अर्टिगा से देखी जा रही है लेकिन देखा जाए तो कीमत के मामले में रूमियन 1.65 लाख रुपये ज्यादा है।

टोयोटा रुमियन की एक्स शोरुम प्राइस

कंपनी की ओर से टोयोटा रुमियन की एक्स शोरुम कीमत की शुरुआत 10.29 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वैरिएंट को 13.68 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इसकी बुकिंग को शुरु कर दिया गया है। इसके लिए 11 हजार रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। एमपीवी की डिलीवरी की शुरुआत कंपनी की ओर से आठ सितंबर से की जाएगी।

Toyota Rumion
Toyota Rumion

टोयोटा रुमियन का पावर ट्रेन

पावर और टार्क की बात करें तो टोयोटा रुमियन में 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 103bhp और 137Nm आउटपुट देता है। CNG पर इंजन 88bhp और 121.5Nm देता है। इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प- 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक मिलते हैं। पेट्रोल पर यह 20.51kmpl माइलेज है जबकि CNG पर 26.11kg/km माइलेज देने में सक्षम है।

रुमियन के फीचर्स और सुरक्षा तकनीक

वहीं फीचर्स की बात करें तो टोयोटा के इस कार में कंपनी की ओर से 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टोयोटा आई कनेक्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, ईएसपी, ड्यूल टोन इंटीरियर, वुडन फिनिश डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Ethanol-Fueled Car : वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ा भारत, नितिन गडकरी Toyota Innova के 100 प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन वाले वेरिएंट का करेंगे अनावरण

- Advertisment -
Most Popular