
Naveen-ul-Haq : एशिया कप की टीम में नहीं चुने जाने के बाद नवीन का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा दर्द भरा लेख
Naveen-ul-Haq : आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से पंगा लेने के बाद अफगानिस्तान के नवीन उल हक को करारा तमाचा मिला है। दरअसल, एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें विश्व कप 2023 की टीम में भी नहीं चुना जाएगा। टीम के घोषित किए जाने के बाद तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। दरअसल, 17 सदस्यीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज नवीन उल हक को शामिल नहीं किया गया है। उन्हें इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया। नेशनल टीम से लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर एक इंस्टा पोस्ट शेयर किया है।

दो साल से नवीन को किया जा रहा है टीम से नजरअंदाज
23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें अंधेरे के साथ कितनी अच्छी तरह तालमेल बिठा लेती हैं। आप इसे रोशनी समझने की गलती कभी नहीं करेंगे।“ बता दें कि नवीन दो साल से अधिक समय से अफगानिस्तान की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान टीम के लिए अपना पिछला वनडे जनवरी 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। तेज गेंदबाज ने अफगानिस्तान के लिए केवल 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.42 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान की टीम से कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता
अफगानिस्तान का एशिया कप का स्क्वाड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ से थोड़ा ही अलग है। टीम में फरीद अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, शहीदुल्लाह कमाल और वफादार मोमंद जगह नहीं बना सके, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेले थे। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है और ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा। वहीं अफगानिस्तान अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लाहौर में खेलेगी।
‘विराट ने शुरू की थी लड़ाई’, नवीन उल हक ने कोहली पर किया फिर से प्रहार