Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेल'विराट ने शुरू की थी लड़ाई', नवीन उल हक ने कोहली पर...

‘विराट ने शुरू की थी लड़ाई’, नवीन उल हक ने कोहली पर किया फिर से प्रहार

नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच आईपीएल के दौरान पनपा विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है। हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू मे अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने उस झगड़े के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार बताया है। आईपीएल 16 मे लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान क्या हुआ, सभी ने देखा। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।  इस बारे में विशेषज्ञों ने भी अपनी-अपनी राय दी। दूसरी ओर, प्रशंसकों ने दोनों क्रिकेटरों की सोशल मीडिया गतिविधियों को देखकर अलग-अलग कयास लगाए। अब नवीन ने खुद उस वाकया के बारे मे बताया है। लखनऊ की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज नवीन ने कहा कि झगड़ा उन्होंने नहीं, बल्कि विराट कोहली ने शुरू किया था और इसकी शुरुआत मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान हुई थी।

बीबीसी पश्तो से बातचीत के दौरान किया बड़ा खुलासा

नवीन ने बीबीसी पश्तो से बातचीत में कहा, ”उन्हें मैच के दौरान और उसके बाद ये सब नहीं कहना चाहिए था। मैंने लड़ाई शुरू नहीं की। मैच के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे तो विराट कोहली ने लड़ाई शुरू कर दी। जब आप जुर्माने को देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि लड़ाई किसने शुरू की।” जहां कोहली पर उनकी पूरी मैच फीस काट ली गई, वहीं नवीन पर इसका आधा जुर्माना लगाया गया। बातचीत में तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वह तब तक स्लेजिंग नहीं करते जब तक कि कोई विरोधी उन्हें उकसाए नहीं।

Naveen-ul-Haq
Naveen-ul-Haq

उस मैच में मैने एक भी शब्द नहीं बोला – नवीन

नवीन ने आगे कहा, ”मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता हूं और अगर मैं ऐसा करता भी हूं तो मैं इसे बल्लेबाजों से तभी कहूंगा जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता हूं क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं। उस मैच में मैंने एक भी शब्द नहीं बोला था। मैंने किसी को स्लेज नहीं किया। वहां जो खिलाड़ी थे वह जानते हैं कि मैंने स्थिति से कैसे निपटा। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था या मैच के बाद मैंने कभी अपना आपा नहीं खोया। मैच के बाद मैंने जो किया वह हर कोई देख सकता है। मैं बस हाथ मिला रहा था और फिर कोहली ने मेरा हाथ जोर से पकड़ा। मैं भी इंसान हूं तो मैंने प्रतिक्रिया दी।”

बता दें कि यह विवाद मैच के दौरान शुरू हुआ और मैच के काफी बाद तक चला। दोनों के बीच स्टोरी वॉर भी देखने को मिली जहां दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक दूसरे को टारगेट किया। हालांकि, आईपीएल के बाद से अभी तक दोनों की ओर से इस तरह की कोई पोस्ट दुबारा देखने को नही मिला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular