Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलTNPL 2024 Final: डिंडीगुल ने एकतरफा अंदाज में कोवई किंग्स को हराया,...

TNPL 2024 Final: डिंडीगुल ने एकतरफा अंदाज में कोवई किंग्स को हराया, अपने नाम किया खिताब

TNPL 2024 Final: तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल मैच (TNPL Final) रविवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच दो फाइनलिस्ट के बीच खेला गया जिसमें डिंडीगुल ड्रैगंस और लायका कोवई किंग्स की टीम शामिल है। इस मैच में डिंडीगुल ने एकतरफा अंदाज में कोवई किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की है। इसी के साथ डिंडीगुल की टीम ने खिताब भी अपने नाम किया। साथ ही इस कमाल के प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। आइए विस्तार से इस मैच के बारे में जानते हैं…

डिंडीगुल ड्रैगंस ने जीता खिताब

डिंडीगुल ड्रैगंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए लायका कोवई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 129 रन बनाए। टीम की ओर से राम अरविंद ही 27 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। एस सुजय, राम अरविन्द और आतिक उर रहमान के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर सका। एस सुजय ने 22 रन और आतिक उर रहमान ने 25 रन का योगदान दिया। सुरेश कुमार 11 रन और साई सुदर्शन 14 रन बनाकर आउट हुए। डिंडीगुल की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो संदीप वरियर, वरुण चक्रवर्ती और पी विग्नेश को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सुबौत भाटी को 1 विकेट मिला।

TNPL 2024 Final: डिंडीगुल ने एकतरफा अंदाज में कोवई किंग्स को हराया, अपने नाम किया खिताब

रविचंद्रन अश्विन ने फाइनल में भी किया कमाल

130 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी डिंडीगुल ड्रैगंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 रनों पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। 1.3 ओवर में सुबोत भाटी 4 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। सलामी बल्लेबाज विमल कुमार भी 9 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान अश्विन ने बाबा इंद्रजीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी, टीम को मैच में आगे कर दिया। अश्विन ने 52, इंद्रजीत ने 32 तो सी सरत कुमार 27 रन बनाकर नाबाद रहे। लायका कोवई किंग्‍स की ओर से के गौतम थमारई कनन, मनीमारन सिद्धार्थ, वलियप्पन युधिश्वरन और शाहरुख खान ने एक-एक विकेट झटकी।

ये भी पढ़ें: R Ashwin Test Record : अश्विन के नाम बड़ा माइल्सटोन, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट

- Advertisment -
Most Popular