Saturday, July 27, 2024
Homeखेलइस साल रोनाल्डो, मेसी नहीं, ये हैं Ballon D’or अवार्ड के विजेता

इस साल रोनाल्डो, मेसी नहीं, ये हैं Ballon D’or अवार्ड के विजेता

फ्रांस फुटबॉल मैगजीन की ओर से हर साल दी जाने वाली बैलन डी’ओर (Ballon D’or) अवार्ड पुरुष वर्ग में रियाल मैड्रिड के बेंजेमा को दिया गया। वहीं महिला वर्ग में बार्सिलोना की कप्तान एलेक्सिया पुटेलास को इस अवार्ड का विजेता चुना गया। देर रात तक पेरिस में हुए एक इवेंट में इस साल का यह अवार्ड दिया गया। इस साल लियोनल मेसी को नॉमिनेट नहीं किया गया था वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी पीछे रह गए।

आपको बता दें कि फ्रांस फुटबॉल मैग्जीन 1956 से हर साल यह अवॉर्ड देती आ रही है। बेंजेमा का 2021-22 सीजन प्रदर्शन के मामले में काफी अच्छा रहा। उन्होंने कई गोल दागे। उन्होंने रियाल मैड्रिड को ला लीगा जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस पूरे सीजन में उन्होंने 46 मैचों में 44 गोल किए थे। इसमें ला लीगा में 27 और चैंपियंस लीग के 15 गोल शामिल हैं। उन्हें यूएफा ने भी प्लेयर ऑफ द इयर चुना था।

महिला वर्ग में यह अवॉर्ड लगातार दूसरे साल बार्सिलोना की कप्तान एलेक्सिया पुटेलास को दिया गया। उनकी खेल कौशल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि ऐलेक्सिया ने यह अवार्ड लगातार दो बार अपने नाम किया है। साथ हीं यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। पुटेलास की कप्तानी में ही बार्सिलोना ने 30 में से 30 मैच जीतकर स्पेनिश लीग जीती। इन्होनें अपने दम पर टीम को फिर से खड़ा किया। इस दौरान वह टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने अपनी टीम को चैंपियंस लीग के फाइनल में भी पहुंचाया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular