Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीपानी में भी खराब नहीं होगा Samsung का ये फोन, जानें कीमत

पानी में भी खराब नहीं होगा Samsung का ये फोन, जानें कीमत

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी A-Series का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G को जापान में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने इस मोबाइल को नया रूप देने की कोशिश की है। ये 5G स्मार्टफोन अगस्त में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Galaxy A23 स्मार्टफोन से अलग है। इस हैंडसेट में रियर कैमरा के ऊपर ज्यादा फोकस किया गया है। गैलेक्सी ए-सीरीज के नए हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में रियर पर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।

 

Samsung Galaxy A23 में और भी ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं जिससे ये स्मार्टफोन बाकियों से अलग दिखता है। इस फोन को डस्ट और वॉटर से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। यानी फोन कुछ समय तक धूल और पानी में खराब नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy A23 5G की कीमत व फीचर्स के बारे में …

 

Samsung Galaxy A23 5G की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए JPY 31,680 यानी कि करीबन 18,200 रुपये देने होंगे। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि यह स्मार्टफोन जापान के अलावा भारत समेत अन्य बाजारों में उपलब्ध होगा या नहीं। उपलब्धता की बात करें तो यह au.com, J:Com, Rakuten Mobile और अन्य रिटेलर्स पर उपलब्ध है। Samsung Galaxy A23 5G के ग्लोबल वेरियंट को 6 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज में भी पेश किया गया है। इसकी कीमत 9990 ताइवानी डॉलर यानी करीबन 26,437 रुपये है।

 

Samsung Galaxy A23 5G की स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black, Red और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • Samsung Galaxy A23 5G में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • Samsung Galaxy A23 5G को एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 के साथ पेश किया गया है।
  • डिस्प्ले की बात की जाए तो 5.8 इंच की HD+ TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो यह 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 SoC को सपोर्ट करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस हैंडसेट में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, NFC और 3.5 एमएम ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप- सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • गैलेक्सी ए23 5G का डाइमेंशन 150×71×9.0mm और वज़न करीब 168 ग्राम है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular