Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीTwitter: नकली फोटो को झट से पहचान लेगा ट्विटर का ये नया...

Twitter: नकली फोटो को झट से पहचान लेगा ट्विटर का ये नया फीचर, असली और नकली में फर्क करना अब हुआ आसान

Twitter: अरबपति एलन मस्क के अक्टूबर में ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव देखे गए। आउटेज और छंटनी का सामना भी करना पड़ा है और advertisers को कंटेंट मॉडरेशन की कमी से गुजरना पड़ा है। Elon Musk की एंट्री के बाद ट्विटर लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। हालात यह हैं कि एलन मस्क को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन करने वाले यूजर्स नहीं मिल रहे हैं। वही महंगे होने की वजह से बेहद कम लोग ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं। इस सब के बीच ट्वीटर एक नए फीचर पर काम कर रही है, इस फीचर की मदद से यूजर्स को एआई द्वारा बनाई गईं और नकली फोटो को पहचानने में मदद सकेगी। कंपनी ने इसके लिए नया नोट ऑन मीडिया फीचर (Notes on Media Feature) को पेश किया है। हालांकि, फिलहाल फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। ट्विटर ने अपने कम्युनिटी नोट्स ट्विटर हैंडल से इस फीचर की घोषणा की है।

एआई द्वारा बनाई गईं फोटो का पहचान करना मुश्किल

एआई द्वारा बनाई गईं फोटो इतनी असली लगती हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि ट्विटर यूजर्स को मैनुपुलेट कंटेंट से दूर रखने के लिए के लिए नए टूल को पेश किया जा रहा है। यह सुविधा वर्तमान में सिंगल फोटो वाले ट्वीट्स के लिए है, लेकिन ट्विटर इसे कई फोटो या वीडियो के साथ वीडियो और ट्वीट्स तक विस्तारित करने की योजना बना रहा है।

AI generated photos will be able to be identified on Twitter, a new feature is coming. | Twitter पर कर सकेंगे AI जनरेटेड फोटोज की पहचान, आएगा नया फीचर | Hari Bhoomi

पहले भी मेन्युपुलेशन को लेकर लाया गया था एआई फीचर

ये पहली बार नहीं है जब एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले भी मेन्युपुलेशन को लेकर एलन मस्क द्वारा एक ट्वीट किया गया था। एलन मस्क ने ऐलान किया था कि ट्विटर पर मेन्युपुलेशन ऑफ पब्लिक ओपिनियन का पता लगाने और हाईलाइट करने के लिए Artificial Intelligence का इस्तेमाल करेगा। मस्क पर आरोप लगाया गया था कि ट्विटर के एल्गोरिदम पर ज्यादा इंप्रेशन हासिल करने के लिए ट्विकिंग करके अपने ट्वीट्स को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। हालांकि ट्विटर के सीईओ ने इन दावों से इंकार कर दिया है। इसकी लेटेस्ट अपडेट में मस्क ने शेयर किया कि ट्विटर ट्वीट्स को रिकमेंड करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कोड ओपन कर देगा।

 

- Advertisment -
Most Popular