Monday, November 11, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss : ये है बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा...

Bigg Boss : ये है बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट, लिस्ट में टीवी की इस बहू का नाम भी है शामिल

Bigg Boss: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन काफी चर्चा में रहता है।  इस रियलिटी शो में पिछले कुछ सालों में कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं, जिनमें से हर ने फैंस के दिलों में अपनी एक खस जगह बनाई है। अपनी लैविश लाइफ को छोड़कर ये कंटेस्टेंट महीनों तक दूसरे लोगों के साथ घर के अंदर बंद रहे हैं और कहने की जरूरत नहीं है कि बिग बॉस के घर में रहने के लिए कुछ सेलेब्स ने काफी मोटी रकम वसूली हैं। वहीं आज हम आपको उन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट बात ने जा रहे है जिन्होंने अबतक इस शो का हिस्सा बनने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है।

ezgif.com webp to jpg 21

बीबी हाउस में रहने के लिए इन  कंटेस्टेंट ने वसूली है मोटी रकम

आपको बात दें कि इस लिस्ट में इमली फेम सुंबुल तौकीर खान से लेकर टीवी की फेमस बहू दीपिका कक्कड़ ने सलमान खान के शो में आने के लिए सबसे ज्यादा रकम ली हैं। इस लिस्ट में पहला नाम मशहूर सीरियल बेवॉच में सीजे पार्कर की भूमिका निभाकर शोहरत हासिल करने वाली पामेला एंडरसन का हैं। पामेला एंडरसन आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस सीजन 4 आने के लिए में पामेला एंडरसन ने सिर्फ तीन दिन के लिए 2 करोड़ रु फीस ली थी।

ezgif.com webp to jpg 22

श्रीसंत

बिग बॉस सीजन 12 भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने खूब सारी सुर्खियां बटोरी थी। बिग बॉस के घर में रहने के लिए श्रीसंत ने प्रति सप्ताह 50 लाख रु फीस चार्ज की थी।

ezgif.com gif maker 45

खली

बिग बॉस सीजन 4 में खली ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। द ग्रेट खली बिग बॉस सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले के फर्स्ट रनरअप रहे थे। बीबी हाउस में जाने के लिए खली ने भी प्रति सप्ताह 50 लाख रु वसूली।

HFJYGYJG

करणवीर बोहरा

एक्टर करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. वे शो के विनर नहीं बन पाए थे लेकिन करणवीर ने अपनी जर्नी से हर किसी को इंप्रेस किया था। करणवीर ने बिग बॉस सीजन 12 में आने के लिए प्रति सप्ताह 20 लाख रु फीस ली थी।

ये भी पढ़े: Sunil Dutt: सुनील दत्त ने नहीं हटाने दिया था नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम, डॉक्टर्स से कह दी थी बड़ी बात

दीपिका कक्कड़ और सुम्बुल तौकीर खान ने भी ली थी मोटी रकम

टीवी की फेमस बहू दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 का हिस्सा बनी थीं। इस घर में रहने के लिए एक्ट्रेस ने हर हफ्ते में 15 लाख रुपये फीस ली थी। बिग बॉस सीजन 16 इमली फेम सुम्बुल तौकीर खान ने घर में अलग पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में जाने के लिए काफी तगड़ रकम वसूली थी। सुम्बुल हर हफ्ते 12 लाख रु लेती थी।

करिश्मा तन्ना,  करण कुंद्रा, रिमी सेने का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है

बिग बॉस सीजन 8 करिश्मा तन्ना ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस एक्ट्रेस ने भी हर हफ्ते 10 लाख रु चार्ज किए। बिग बॉस सीजन 15 करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते को लेकर काफी फेमस हुए। इस एक्टर ने भी पूरे सीजन के लिए 4.5 करोड़ रु चार्ज किए थे। वहीं बिग बॉस सीजन 9 में जाने के लिए एक्ट्रेस रिमी सेने ने 2 करोड़ रु फीस ली थी। रिमी सेन भी बिग बॉस 9 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट में से एक थीं।

gvgtfdrter

सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को फैंस ने खूब प्यार दिया था। हर कोई शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को काफी पसंद करता था। बीबी हाउस में रहने के लिए हर हफ्ते सिद्धार्थ ने 9 लाख रुपये फीस ली थी।

- Advertisment -
Most Popular