Kartik Aaryan: बॉलीवुड इंडसट्री के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रीलीज फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया गया हैं। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें मुरलीकांत पेटकर की इंस्पायरिंग कहानी को लोगों के सामने रखा गया है।
मुरलीकांत पेटकर ने एक ख्वाब देखा था कि वह ओलंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं और उन्होंने ये करके भी दिखाया, लेकिन इस बीच उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, ये फिल्म इसी कहानी को दर्शाती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं पिछले दिनों एक बातचीत के दौरान एक्टर ने अपनी इस फिल्म के अलावा अपने निजी जीवन के बारे में बातें करते नजर आए। साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वे अपने जीवन से नकारात्मकता को कैसे दूर रखते हैं।
नकारात्मकता से खुद को ऐसे दूर रखते है कार्तिक
हाल ही में एक मीडिया चैनल संग इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि वे अपने लिए जब नकारात्मकता से भरी बातें सुनते हैं तब उन्हें कैसा लगता है। इस सवाल के जवाब में कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘मैंने नकारात्मकता से अलग होने की कला सीख ली है। मैं अब उन बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता हूं। मैं सिर्फ अपने काम से मतलब रखता हूं। मेरे लिए मेरा काम ही बोलता है’।
ये भी पढ़ें : Nana Patekar: तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, बोलें- ‘मुझे मेरी सच्चाई पता है
कार्तिक आर्यन आगे कहते हैं, ‘मैं बोलकर किसी को भी जवाब नहीं देता हूं। मैं अपने काम के जरिए जवाब देना पसंद करता हूं। मैं चुप रहकर सब सुनता हूं। मैं अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में भी खामोश रहा। इसमें बहुत ताकत होती है। चाहे अच्छी चीजें हों या बुरी मैं चुप रहने की कोशिश करता हूं। मैंने बड़ी से बड़ी परिस्थिति को खामोशी से निपटाया है’।
सोशल मीडिया पर अपने बारे में लिखी जा रही बातों पर ‘चंदू चैंपियन’ स्टार कहते हैं, ‘आज के दौर में कोई मुर्ख नहीं है। कौन किसके बारे में क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है यह सब समझते हैं। मेरा मानना है कि आपको बस चुप रहना चाहिए और अपने काम को शब्दों से ज्यादा जोर से बोलने देना चाहिए’।
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘चंदू चैंपियन’ के बाद एक्टर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाले है। इसमें वह तृप्ति डिमरी के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे। साथ ही विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा उनके पास ‘आशिकी 3’ भी पाइपलाइन में मोजूद है हालांकि अब इसे लेकर कोई भी ऑफीशियल अनाउसमेंट सामने नहीं आई है।