Saturday, October 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAjay Devgan: इस मशहूर एक्टर ने रवीना टंडन को कहा था मेंटल,...

Ajay Devgan: इस मशहूर एक्टर ने रवीना टंडन को कहा था मेंटल, बोला- ‘रवीना को है सायकायट्रिस्ट की जरूरत’

Ajay Devgan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अजय देवगन आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। अजय देवगन को उनकी दमदार एक्टिंग और शानदार एक्शन के लिए जाना जाता है साथ ही अजय अपने कम बोलने के अंदाज और नशीली आंखों के चलते भी खुब चर्चा में रहते हैं।

अजय देवगन जीतना अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। उतना ही वह अपने लव अफेयर्स के लेकर भी खूब लाइमलाइट में छाए रहे है। अजय देवगन ने बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजोल से शादी रचाई थी। दोनों की शादी को 25 साल हो चुके हैं और आज साथ में दोनों बेहद खुश हैं।

हालांकि शादी से पहले अजय के कथित तौर पर करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस संग भी अफेयर थे। अजय ने एक बार तो रवीना टंडन को मेंटल तक कह दिया था।

ggfghghjhggffdfdfggghgh
रवीना संग चर्चा में रहा अजय का अफेयर

काजोल से इश्क लड़ाने से पहले अजय देवगन रवीना के प्यार में कैद थे। बता दें कि अजय और काजोल ने साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ काम किया था। फिल्म का हिस्सा सुनील शेट्टी भी थे। बताया जाता है कि इस फिल्म के दौरान अजय और रवीना एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे।

अजय और रवीना के अफेयर के बीच ये खबरें आई कि अजय देवगन की नजदीकियां करिश्मा कपूर के साथ बढ़ने लगी है। रवीना से अजय दूर होने लगे थे और इस दर्द को रवीना के लिए सहन करना बेहद मुश्किल हो रहा था। बताया जाता है कि रवीना को अजय लव लेटर भी लिखा करते थे। रवीना ने अजय से ब्रेकअप के गम में सुसाइड करने तक की कोशिश की थी। उन्होंने अजय पर उन्हें धोखा देने का आरोप भी लगाया था।

ये भी पढ़ें: Zeenat Aman: ‘दम मारो दम’ गाने की शूटिंग के लिए जीनत अमान को पीना पड़ा था सच में चिलम, अभिनेत्री ने किया खुलासा

gfcgfgfghggj

रवीना को कहा था मेंटल

अजय से ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन इस तरह से टूट गई थीं कि उन्होंने आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी। वहीं सालों बाद जब इस रिश्ते को लेकर अजय ने अपनी चुप्पी तोड़ी तो उन्होंने कहा कि रवीना को इलाज की जरूरत है। रवीना ने जितने भी इल्जाम उन पर लगाए वह पूरी तरह से झूठे थे।

यही नहीं अजय ने कहा कि रवीना पैदाइशी झूठी हैं। साथ ही अजय ने बताया कि उन्हें कभी रवीना से प्यार ही नहीं हुआ था। अजय देवगन से एक बार रवीना को लव लेटर लिखने को लकर सवाल किया गया था तो एक्टर ने कहा था कि, ‘लेटर्स? कौन से लेटर्स? उस लड़की को बोलो कि वो जाकर उन लेटर्स को छपवा दे, मैं भी पढ़ना चाहूंगा कि आखिर उसके दिमाग की क्या-क्या उपज है। रवीना को सायकायट्रिस्ट की जरूरत है।’

- Advertisment -
Most Popular