Saturday, July 27, 2024
Homeखबर जबरदस्त हैविज्ञान से परे हैं ये भारत के कुछ मंदिर क्या इनके बारे...

विज्ञान से परे हैं ये भारत के कुछ मंदिर क्या इनके बारे में आप जानते हैं

भारत के कुछ ऐसे मंदिर कौन से हैं जो विज्ञान की समझ से परे हैं? ये सवाल इसलिए है कि भारतीय सनातनी संस्कृति को लेकर अक्सर ही कई तरह के सवाल किए जाते रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि भारतीय संस्कृति में मंदिर एक ऐसे गवाह हैं जो अपने आप में पूर्ण है। यह बताने और साबित करने के लिए कि भारतीय सनातन संस्कृति दुनिया की अद्भुत और सबसे महान संस्कृति में से एक है।

आपको बताते चले कि सदियों पहले हमारे पूर्वजों ने कई फिट ऊंचे मंदिरो के भीतरी छतों में ऐसी नक्काशियाँ की जो आज के तथाकथित मॉडर्न इंजीनियर्स को शर्मिंदा कर देती हैं।

बृहदेश्वरा मंदिर तंजुर तमिलनाडु

80 टन नक्काशीदार ग्रेनाइट लगभग 216 फीट की ऊंचाई पर बिना मशीन ले जाया गया और लगभग शून्य डिग्री वाला झुकाव 130,000 टन का वजन और 6 बड़े भूकंप से बचा हुआ है। दुनिया के बहुत से लोग भारतीयों से पूछते हैं कि हमने क्या बनाया है जहां से दुनिया सोचना बंद कर देती है वहां से सनातन धर्म की रहस्यमई दुनिया और अविष्कार शुरू होते हैं,आखिर क्यों ना करें हम गर्व खुद पर।

मूल स्रोत :- Google

 

main qimg d00fa48a40b1622d007bd54cd67c50db lq
बृहदेश्वरा मंदिर तंजुर तमिलनाडु
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular