Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडसोमवार को Kesari Chapter 2 के कलेक्शन में आयी गिरावट, जाने चौथे...

सोमवार को Kesari Chapter 2 के कलेक्शन में आयी गिरावट, जाने चौथे दिन की कमाई

अमृतसर के जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड फिल्म Kesari Chapter 2 सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को लेकर रिलीज़ से पहले ही बज बन गया था, अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टार इस फिल्म ने फैंस के दिलों को बखूबी जीत लिया है। ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई के बाद अब Kesari Chapter 2 वीक डे में एंट्री मार चुकी है। सोमवार वाकिंग डे में इस फिल्म के लिए पहला दिन साबित हुआ, रिलीज़ के बाद सोमवार का कलेक्शन कैसा रहा चलिए इस लिस्ट में डिटेल्स जानते है।

 

चौथे दिन कैसा रहा Kesari Chapter 2 का हाल?

अक्सर देखा जाता है की ओपनिंग वीकेंड ख़त्म होने के बाद वीक डे में फिल्मो के कलेक्शन में भारी देखने को मिलती है। अगर मूवी बिना वीकेंड वाले दिन रिलीज़ हो तो फिल्म  कमाई  के मामले में मजबूत दावेदारी पेश करती है, वही Kesari Chapter 2 ने सोमवार को पूरी कोशिश की है, लेकिन ये उतनी असरदार नजर नहीं आयी, जितनी मेकर्स को उम्मीद थी। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टार फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और 7. 70 का कलेक्शन किया। हालांकि हालांकि, पॉजिटिव रिव्यू और अच्छे वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त दिखाने में मदद की. इसी के साथ शनिवार को फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये और रविवार को 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे तीन दिन का कुल कलेक्शन 29.50 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म का  वीकेंड कलेक्शन अच्छा रहा और अब ‘केसरी चैप्टर 2’ की पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.सैकनिल्क की  रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 4.50 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई अब 34 करोड़ रुपये हो गई है.

Untitled Project 9

Kesari Chapter 2 ने तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

केसरी चैप्टर ने इस बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ अपनी एक अलग पहचान बनाई, दरअसल फिल्म ने शाहिद कपूर की देवा का रिकॉर्ड तोड़ा है, सोमवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 34 करोड़ का कलेक्शन किया, वही शाहिद की देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही 33. 9 था।

Untitled Project 8

Kesari Chapter 2 के लीड कलाकार

करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जालियांवाला एक सच्ची घटना पर बनी एक कहानी है। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन की भूमिका में है, जो एक वकील है, जिन्होने जालियांवाला हत्या कांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज से लड़ाई की थी। यह फिल्म एक कोर्ट रूम को दिखाते हुए, भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को हाईलाइट करती है।

- Advertisment -
Most Popular