Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाUGC: यूनिवर्सिटी और काॅलेजों में प्रोफेसर भर्ती योग्यता के बदलेंगे नियम, यूजीसी...

UGC: यूनिवर्सिटी और काॅलेजों में प्रोफेसर भर्ती योग्यता के बदलेंगे नियम, यूजीसी 2018 के नियमन में होगा बदलाव

UGC: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शिक्षकों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, यूजीसी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रोफेसर भर्ती योग्यता नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए यूजीसी 2018 के नियमन में बदलाव की जाएगी। इसके तहत अगर ग्रेजुएशन, पीजी तथा पीएचडी के विषय अलग हैं तो भी शिक्षक बन सकेंगे। मौजूदा यूजीसी नियमों से अनुसार अभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों  में पढ़ने के लिए कैंडिडेट के पास एक ही सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग विषयों से यूजी, पीजी और पीएचडी वाले कैंडिडेट कॉलेजों में पढ़ाने के लिए योग्य नहीं हैं।

मौजूदा समय में शिक्षक पद के लिए क्या है नियम ?

मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी में शिक्षक के पद पर पढ़ाने लिए यूजी, पीजी के साथ पीएचडी न्यूनतम योग्यता है। वहीं नए नियमों के अनुसार अलग- अलग विषयों से यूजी, पीजी और पीएचडी करने वाले कैंडिडेट को भी कॉलेजों में पढ़ाने के योग्य माना जाएगा और ऐसे सभी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पुराने नियम के अनुसार अभी तक चार वर्षीय ग्रेजुएशन/ पीजी के साथ पीएचडी होना भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता है। इसके साथ ही इस नियम के मुताबिक अभी तक ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन एवं पीएचडी एक ही विषय से होना अनिवार्य है। अब इसी में बदलाव किये जाने की तैयारी की जा रही है। पिछले 6 महीने में इस पर विस्तृत समीक्षा की गई है जिसके बाद ड्राफ्ट तैयार किया गया है।

अब शोध पर ज्यादा दिया जाएगा ध्यान

यूजीसी चैयरमैन के मुताबिक अब शोध पर जरूरत से ज्यादा जोर दिया जाएगा। वर्तमान समय में रिसर्च के लिए गैर प्रमाणित व संदिग्ध प्रकाशन से लिए गए तथ्य पेश किये जाते हैं जिससे चीजें बेहतर होकर बाहर नहीं आ पा रहीं हैं। ऐसे में इस संकीर्ण सोच को बदलने के लिए शोध पर जरूरत से ज्यादा काम किया जायेगा ताकि आने वाले समय में समाज एवं उद्योग के लिए जरूरी कौशल से तैयार ग्रेजुएट युवा बाहर आ सकें और देश की प्रगति में भाग दे सकें।

ये भी पढ़ें: UGC NET Cancelled : UGC-NET परीक्षा हुई रद्द, दोबारा नये सिरे से आयोजित की जाएगी परीक्षा

- Advertisment -
Most Popular