Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनOscars 2025: फिल्म ‘अनोरा’ का ऑस्कर में जलवा, 5 अवॉर्ड्स जीतकर बनाया...

Oscars 2025: फिल्म ‘अनोरा’ का ऑस्कर में जलवा, 5 अवॉर्ड्स जीतकर बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2025) में कई फिल्मों और कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी। एक फिल्म ने तो इस साल ऑस्कर में पांच-पांच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, वहीं कई और फिल्मों ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘अनोरा’ की। फिल्म ‘अनोरा’ ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में धमाल मचाते हुए बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस सहित 5 बड़े अवॉर्ड जीते। मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस और एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला। इस ऐतिहासिक जीत ने फिल्म इंडस्ट्री में नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया

अनोरा ने जीता बेस्ट पिक्चर का खिताब

दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया। अनोरा’ पुरस्कार समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा में रही। इस साल बेस्ट पिक्चर का खिताब अनोरा ने जीता है। फिल्म अनोरा को सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड (5 awards ) मिले। अनोरा की ऐतिहासिक जीत के साथ यह सेरेमनी यादगार बन गई।

Oscars 2025 - फोन से फिल्में शूट करने वाले डायरेक्टर ने ऑस्कर में बनाया  रिकॉर्ड, एक ही इवेंट में जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स - sean baker  groundbreaking filmmaker ...

पिछले साल सिनेमाघर में दी थी दस्तक

गौरतलब है कि सेन बेकर के निर्देशन में बनी अनोरा ने पिछले साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 मिलियन डॉलर कमाया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 मिलियन डॉलर था। बता दें कि शॉन की फिल्म ‘अनोरा’ एक सेक्स वर्कर और एक रईस रशियन व्यक्ति के बेटे की शादी की कहानी है। ऑस्कर 2025 में छह नॉमिनेशंस में से बेस्ट फिल्म समेत पांच अवॉर्ड जीतकर फिल्म ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: Oscar 2024: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में हुआ ‘आरआरआर’ का जिक्र, इस फिल्म ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड

- Advertisment -
Most Popular