महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला को उसके ही परिवार वालों ने मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसका पड़ोस के एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक महिला मेडिकल की छात्रा थी और कुछ समय बाद ही डॉक्टर भी बनने वाली थी लेकिन उसके परिवार वालों ने उसके सपनों को कुचलकर रख दिया। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार वालों ने अपनी बेटी की हत्या के बाद उसके शव को जला के राख को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ऑनर किलिंग में बेटी की हत्या
ये हैरान कर देने वाला मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले का है। यहां शुभांगी नाम की महिला के 3 दिन से लापता होने की शिकायत पुलिस में गोपनीय तरीके से दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता लगा कि शुभांगी की हत्या उसके ही परिवार वालों ने की है। दरअसल, जब परिवार वालो को शुभांगी के प्रेम प्रंसंग का पता लगा तो उन्होंने अपनी होनहार बेटी की गला दबाकर हत्या कर दि। हत्या के बाद परिवार के सदस्यों ने मामले को छुपाने के लिए शव को पहले जला दिया और राख को नाले में बहा दिया। हालांकि मामला सामने आते ही पुलिस ने परिवार के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लड़की के माता-पिता, मामा और दो भाई शामिल हैं।
मेडिकल की छात्र थी मृतका
पुलिस ने बताया कि, परिवार के सदस्यों ने शुभांगी जोगदंड के प्रेम प्रसंग का पती लगने पर उसकी गला दबाकर हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाकर अवशेषों को नाले में बहा दिया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता होम्योपैथी मेडिसिन एवं सर्जरी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम में तीसरे वर्ष की छात्रा थी और उसकी शादी तय कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि लड़की ने परिवार को बताया कि वह उस लडके से शादी नहीं करना चाहती क्योंकि वह पड़ोस के ही एक अन्य युवक से प्रेम करती है। उन्होंने बताया कि शादी टूटने से पीड़िता का परिवार हताश था। अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता, भाई, चाचा और चचेरे भाई 22 जनवरी की रात को उसे खेत पर ले गए थे और उन्होंने कथित तौर पर युवती की हत्या करने के बाद सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा-302 (हत्या) सहित सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।