Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17: विक्की ने अंकिता संग शादी को इंवेस्टमेंट बताने वाली...

Bigg Boss 17: विक्की ने अंकिता संग शादी को इंवेस्टमेंट बताने वाली बात पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा, पती पत्नी के बीच हुई जमकर लड़ाई

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 17 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस सीजन में एंटरटेनमेंट से लेकर जर्नलिज्म, बिजनेस और सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं। आए दिन शो में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे भी अपने पती विक्की जैन के साथ शो में नजर आ रही हैं।

दोनों के बीच आए दिन मनमुटाव देखने को मिलता हैं। इनके टॉक्सिक रिलेशनशिप को देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया है। इन सबके बीच कुछ टाइम पहले विक्की जैन ने अंकिता से शादी को इंवेस्टमेंट बताया था। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता इस बात को लेकर पति विक्की जैन पर भड़कती हुई नजर आती हैं।

ezgif.com gif maker 79

विक्की जैन पर फूटा अंकिता का गुस्सा

आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में, अंकिता ने अपनी शादी को इंवेस्टमेंट कहने के लिए विक्की जैन पर खूब भड़ास निकाली। एक्ट्रेस ने अपने पति को समझाने की कोशिश करते हुए कहा, “मुझे पता था कि ये टॉपिक उठाया जाएगा। लेकिन तू समझ नहीं रहा है विक्की कह रहे हैं। बाहर जो हो रहा है वह यह है कि लोग मुझे इंवेस्टमेंट समझ रहे हैं।”

वहीं विक्की ने अंकिता को क्लियरिफिकेशन देते हुए कहा, “ मैं इसका क्रेडिट डेस्टिनी को नहीं देना चाहता हूं। मैं इसका सारा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत को दूंगा। मैं सुबह से शाम तक जो करता हूं, जो रेवेन्यू कमाता हूं वो सब मेरी मेहनत है डेस्टिनी नहीं। इस पर अंकिता कहती हैं, “विक्की मैं तुमसे बार-बार पूछ रही थी कि मुझसे मिलना एक इन्वेस्टमेंट है, ईशा के सामने तुम कहते रहे थे ‘हां मेरा इन्वेस्टमेंट था। ये इन्वेस्टमेंट कैसे हो सकता है? मुझसे मिलना किस्मत है, दिल का कनेक्शन है।”

hgghfgfrtrf

विक्की की बातों से बेहद परेशान हो गई है अंकिता

गौरतलब है कि विक्की अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि उन्हें ‘डेस्टिनी’ पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। इससे अंकिता परेशान हो गईं और उन्हें अपनी बात समझाने के लिए सही शब्द नहीं मिले। उन्होंने कहा कि वह लॉजिकल हो सकते हैं, लेकिन यह एक स्टुपिड थॉट है। इस पर विक्की ने कहा कि वह ऐसे ही बात करते हैं और हर किसी को अपना नजरिया नहीं समझा सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular