दिग्गज टेक कंपनी Tecno ने अपने सबसे महंगे फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो का ये प्रीमियम बजट फोन का नाम Tecno Phantom X2 5G है जिसको पहले ही मार्केट में उपलब्ध कराया जा चूका है। इसी कड़ी में इसके दूसरे वेरिएंट फोन Phantom X2 Pro 5G का टीजर जारी किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही 5160mAh की बैटरी दी गई है। ये एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है जिसका कैमरा और बाकी फीचर्स बेहद दमदार है। फोन का लुक भी बेहद शानदार है और इसमे डुअल 5G सिम लगती है।
Tecno Phantom X2 5G भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। अब कंपनी ने टेक्नो फैंटम एक्स 2 प्रो को टीज करना भी शुरू कर दिया है। Tecno Phantom X2 Pro 5G और Tecno Phantom X2 5G में कैमरा के मामले में अंतर है, लेकिन बाकि स्पेसिफिकेशंस एक जैसे ही हैं। अब जब Phantom X2 Pro 5G को भारत में टीज किया गया है तो यह इस महीने के आखिर तक एंट्री ले सकता है। फिलहाल Phantom X2 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
Tecno Phantom X2 Pro 5G- फीचर्स
डिस्प्ले : फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
प्रोसेसर : दुनिया का पहला 4nm मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर वाला फोन है जिसे लेकर बेस्ट परफॉरमेंस और बेस्ट कैमरा एक्सपेरियंस का दावा है। इसके साथ Arm Cortex-X2 है जिसकी क्वॉक स्पीड 3.05GHz है। इसमें बेस्ट गेमिंग एक्सेपिरंयस के लिए HyperEngine 5.0 दिया गया है।
स्टोरेज : फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। Tecno Phantom X2 5G में HiOS 12.0 पर आधारित Android 12 दिया गया है।
कैमरा : फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : टेक्नो के इस फोन में 5160mAh की बैटरी है जिसे लेकर 25 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है। 23 घंटे लगातार आप वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ 45W का चार्जर मिलेगा जिसे लेकर दावा है कि महज 20 मिनट में बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
अन्य फीचर्स : कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 2.4G, 5G & Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, OTG, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।