Saturday, July 27, 2024
Homeखेलटी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का अप्रोच गलत, वीवीएस लक्ष्मण का बयान

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का अप्रोच गलत, वीवीएस लक्ष्मण का बयान

इस साल वर्ल्ड कप में मिली हार से भारतीय टीम और कोच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 2007 के बाद से अभी तक भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस टी20 वर्ल्ड कप में भी कहा जा रहा था कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और ट्रॉफी अपने नाम करेगी लेकिन इस बार भी ये सपना अधूरा रह गया। फिलहाल, 18 नवंबर से भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो रहा है जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे मैच खेला जायेगा।

 

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। सीरीज की शुरुआत आगामी शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज से हो रही है सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या टी20 और शिखर धवन वनडे में टीम की अगुवाई करेंगे। इसी बीच पहले मुकाबले से पूर्व राहुल द्रविड़ की जगह टीम के मुख्य कोच की भूमिका अदा कर रहे पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया है।

 

भारतीय कोच ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुआ कहा है, ‘मेरे हिसाब से टी20 क्रिकेट को काफी स्वतंत्रता और विचारों की स्पष्टता के साथ खेलने की जरूरत है। मैंने इन खिलाड़ियों के साथ जो भी समय व्यतीत किया है और उन्हें शानदार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रूप में विकसित होते हुए देखा है। मुझे लगता है कि यही उनकी ताकत है।’

 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular