विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल जल्द ही खेला जाएगा। शुरू होने में महज एक सप्ताह बाकी है। इसके लिए दोनों टीमें फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मे है। 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मैच के आमने-सामने होगी। हालांकि इस सब के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी है। दरअसल, इस बार टेस्ट चैंपियन का फाईनल मैच ड्यूक बॅाल से खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम का कहना है कि वो इस गेंद से खेलने के भी तैयार है। गौरतलब है कि भारतीय स्क्वॉड में युवा बल्लेबाजों को भी मौका मिला है। हाल ही में रुतुराज गायकवाड़ के रिपलेसमेंट के रूप मे यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। और तो और विराट कोहली जैसे और भी कई बड़े खिलाड़ी टीम मे मौजुद हैं। आईपीएल के दौरान सभी खिलाड़ियो ने इस बॅाल से प्रैक्टिस भी की है।
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग-11 से चौकाया, सिर्फ चार खिलाड़ियो को दी जगह
अक्षर पटेल ने किया चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था, जिसमें विराट कोहली और अक्षर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, पिछले हफ्ते की शुरुआत में लंदन पहुंचे और फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। इसपर भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बातचीत की है। उन्होंने कहा- जो लोग (आईपीएल प्लेऑफ के लिए) क्वालिफाई नहीं कर पाए उन्हें अधिक समय मिला। इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या होगी क्योंकि हमारे पास तैयारी के लिए अच्छा समय है।अंतर यह है कि ड्यूक बॉल अधिक समय तक चमकदार रहती है। लेकिन आईपीएल के दौरान हमने गेंद का ऑर्डर दिया था, इसलिए हम इसके साथ अभ्यास कर रहे थे और इसके आदी हो गए थे।
फाइनल में मिलने वाली है चुनौतियां
बता दें कि भारत में जहां टेस्ट खेलने के लिए एसजी गेंदों का इस्तेमाल होता है, वहीं इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से टेस्ट मैच खेले जाते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी इसी गेंद से खेला जाएगा। पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को ड्यूक बॉल से खेलने में परेशानी हुई थी। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सके थे। हालांकि, भारत फाइनल में मिलने वाली दोहरी चुनौतियों के लिए अच्छी तरह से तैयार है। ड्यूक बॉल को और बेहतर तरीके से जानने के लिए ‘मेन इन ब्लू’ इससे काफी प्रैक्टिस कर रही है।
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर में हुआ बदलाव, एडिडास लेगा किलर जीन्स की जगह