Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTapsee Pannu: 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के तीसरे पार्ट को लेकर तापसी...

Tapsee Pannu: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के तीसरे पार्ट को लेकर तापसी पन्नू ने किया बड़ा खुलासा, लेखिका कनिका ढिल्लों के साथ फिर हाथ मिलाएंगी एक्ट्रेस

Tapsee Pannu: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं। वह इस फिल्म में एक बार फिर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली हैं।

फिल्म में वे विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ नजर आएंगी। वहीं अब हाल ही में फिल्म में रानी कश्यप की भूमिका निभा रही अभिनेत्री तापसी ने फिल्म के तीसरे भाग के बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया है कि फिल्म के ‘हसीन दिलरुबा 3’ पर काम चल रहा है। फिल्म की पटकथा लेखिका कनिका ढिल्लों के साथ भविष्य में आगामी परियोजना के बारे में उन्होंने संकेत दिए हैं।

Tapsee Pannu

तीसरे भाग को लेकर की बात

हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान तापसी ने स्क्रीन राइटर कनिका ढिल्लन के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या हसीन दिलरुबा 3 पर काम चल रहा है तो तापसी ने सकारात्मक टिप्पणी के साथ संकेत दिया कि न केवल तीसरा भाग, बल्कि प्रशंसक कई और किश्तें देख पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि वे चाहती हैं कि थ्रिलर फ्रेंचाइजी कभी खत्म न हो।

तापसी ने कहा, ‘मैं विक्रांत और सनी की तरह ज्यादा पढ़ती नहीं हूं, लेकिन मैं हसीन दिलरुबा के तीसरे भाग के लिए कनिका को किताब दूंगी। उम्मीद है कि हसीन दिलरुबा बार-बार आती रहेगी और कभी जाए ही ना। आप भविष्य में भी मेरे और कनिका के बीच कई सहयोग देखेंगे।

अब हम ऐसी कई चीजों के बारे में सोच रहे हैं, जो हम साथ मिलकर कर सकते हैं।’ दिलचस्प बात यह है कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ तापसी और लेखिका कनिका ढिल्लों के बीच पांचवां सहयोग है। अभिनेता-लेखक की जोड़ी ने पहले ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘डंकी’ में काम किया है।

कनिका के साथ अपनी बहन जैसी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हर गुजरते साल के साथ हम एक-दूसरे के साथ और भी ज्यादा स्कैंडलिंग होते जा रहे हैं। स्कैंडल्स तेजी से बढ़ रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: Tapsee Pannu: पति को लेकर तापसी पन्नू ने कही बड़ी बात, मैथियास से जुड़ि इस बात से होता है एक्ट्रेस को दुख

Tapsee Pannu

एक और फिल्म में नजर आएंगी तापसी

‘हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने अभिनय किया था। इसका सीक्वल दिसंबर 2023 में पूरा हुआ था। वहीं अब फिल्म इस साल दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।

बता दें कि तापसी जल्द ही एक और फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आने वाली है। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय और तापसी के अलावा वाणी कपूर, फरदीन खान और एमी विर्क जैसे सितारे दिखाई देंगे। बीते दिन इस कॉमेडी फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

- Advertisment -
Most Popular