Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलT20 World Cup 2024: कार्यक्रम में हुआ बदलाव, भारतीय खिलाड़ी इस दिन...

T20 World Cup 2024: कार्यक्रम में हुआ बदलाव, भारतीय खिलाड़ी इस दिन होंगे रवाना

T20 World Cup 2024 के कार्यक्रम में बदलाव की खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ इस टूर्नामेंट के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे, जबकि बाकी प्लेयर्स का 26 मई के बाद जाना हो सकता है। गौरतलब है कि टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे।

इस दिन खिलाड़ी होंगे रवाना

फिलहाल आईपीएल का मैच खेला जा रहा है जो अब समाप्ति की ओर है। 26 मई को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाना है। कुछ खिलाड़ी इस फाइनल मैच के बाद जा सकते हैं। भारत ग्रुप-ए में शामिल है जहां पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका की टीम भी मौजूद है। भारतीय टीम दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

T20 World Cup 2024: कार्यक्रम में हुआ बदलाव, भारतीय खिलाड़ी इस दिन होंगे रवाना

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान ), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने अपनी टीम का किया एलान, शांतो को बनाया कप्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular