supreme court : देश के कई अदालतों में जजों की नियुक्ति में देरी को लेकर चर्चा अक्सर होती रहती हैं। अब इसी बीच जजों की नियुक्ति में देरी संबंधित मामले में एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 20 नवंबर को अगली सुनवाई के लिए 5 दिसंबर तय की गई थी लेकिन हैरानी की बात है कि इस तारीख पर लिस्ट नहीं की गई। मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसके कौल ने कहा कि हमने मामले को सुनवाई से नहीं हटाया है।
जजों की नियुक्ति को लेकर कोर्ट में चर्चा जारी
बाद में दूसरे याचिकाकर्ता की ओर से पेश एडवोकेट प्रशांत भूषण ने इस मामले को उठाया और कहा कि यह हैरानी की बात है कि मामले को सुनवाई के लिए रखा गया था और इस बारे में 20 नवंबर को कोर्ट का ऑर्डर था लेकिन मामला डिलीट हो गया।
इस पर जस्टिस कौल ने कहा कि एक अन्य याची के वकील ने यह मुद्दा उठाया था और हम यह कह चुके हैं कि हमने डिलीट नहीं किया था। जस्टिस कौल इस दौरान यह भी साफ किया कि मुझे लगता है कि चीफ जस्टिस इस बात से वाकिफ होंगे।
सुप्रीम कोर्ट सुनवाई से पीछे नहीं हटी है
आपको बता दें कि जजों की नियुक्ति को लेकर देरी का मुद्दा लगातार उठ रहा है और इस मामले पर चर्चाओं का दौर भी लगातार जारी है। अभी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमने इस मामले को सुनवाई से नहीं हटाया है।
ये भी पढ़ें : Same Sex Marriage Verdict : सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से किया इनकार