Sunday, November 16, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडपहलगाम आतंकी हमले के बाद Suniel Shetty का बड़ा बयान, बोले-"कश्मीर हमारा...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद Suniel Shetty का बड़ा बयान, बोले-“कश्मीर हमारा था हमारा रहेगा”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए। इस दुखद घटना ने न केवल आम लोगों को, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को भी गहरा आघात पहुंचाया है। इन सबके बीच Suniel Shetty ने एक कड़ा संदेश भी दिया है. दरअसल हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता लता दीनानाथ मगेशकर पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सभी से एकजुट रहने की अपील भी की।

‘कश्मीर हमेशा हमारा रहेगा’

Suniel Shetty ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा है- हमारे लिए, मानवता की सेवा भगवान की सेवा समान है। सर्वशक्तिमान सब कुछ देखेगा और जवाब देगा। अभी, हम भारतीयों को एकजुट रहने की जरूरत है। हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Web Photo Editor 1

सुनील शेट्टी ने कहा लोगों को कश्मीर छुट्टियां मनाने जाना चाहिए

सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि नागरिकों को कश्मीर में छुट्टियों की योजना बनानी चाहिए और कहा, “हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है, हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और वाकई में डर है नहीं.”

9/11 हमले के बाद अमेरिकी पुलिस ने सुनील शेट्टी पर तान दी थी बंदूक, एक्टर ने शेयर किया खौफनाक किस्सा

सनील शेट्टी ने कश्मीर में अधिकारियों से भी बात की

अभिनेता ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने कश्मीर में अधिकारियों से भी बात की थी. सुनील शेट्टी ने कहा, “मैंने खुद सामने से फोन कर के बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है, हम जरूर आएंगे. जो कश्मीरी बच्चे हैं, उनकी कोई गलती नहीं है.”

इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनू सूद, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और अल्लू अर्जुन ने भी आतंकवादी हमले पर आश्चर्य और गुस्सा व्यक्त किया था।

- Advertisment -
Most Popular