Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSunidhi Chauhan: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सुनिधि चौहान ने किया बड़ा खुलासा,...

Sunidhi Chauhan: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सुनिधि चौहान ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘मुझे कई फिल्मों के लिए पैसे नहीं मिलें….’

Sunidhi Chauhan: देश की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। सुनिधि ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। बड़ी संख्या में देश भर में उन्हें लोग उन्हें पसंद करते हैं। यही नहीं,  सुनिधि चौहान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली गायिकाओं में से भी एक हैं।

हाल ही में, उन्होंने बॉलीवुड संगीत माफिया के बारे में खुलकर बात की, जिस पर सोनू निगम ने भी कमेंट किया था।

ghhtthrrth

इंडस्ट्री को लेकर सुनिधि ने कही बड़ी बात

हाल ही में, एक इंटरव्यू में सिंगर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड माफिया ही इंडस्ट्री की चीजों को नियंत्रित करता है। राज शमनी से बात करते हुए सुनिधि ने जवाब दिया, “यह हर जगह मौजूद है। लॉबी पुरस्कार समारोहों, संगीत, फिल्मों और रिएलिटी शो में मौजूद है। यह ऐसी चीज है, जिससे आप बच नहीं सकते।

आप अपना काम करें, और अगर आप इसमें शामिल होना चाहते हैं तो चीजों को ठीक करने के लिए ऐसा करें।” सिंगर से आगे पूछा गया, ‘कई बार ऐसा होता है कि एक गाना कई गायकों के साथ बनाया जाता है, और फिर निर्माता एक को चुन लेते हैं और बाकी को काम के लिए पैसे भी नहीं मिलते।

तो क्या बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते?’ इस पर सुनिधि ने कहा, “मुझे कई फिल्मों के लिए पैसे नहीं मिले। आज भी वे मुझे पैसे नहीं देते। वे पूछते हैं और मैं पैसे नहीं लेती क्योंकि मुझे लगता है कि इस गाने के लिए मुझे पैसे की जरूरत नहीं है। कुछ जगहों पर मैं मदद करना चाहती हूं इसलिए मैं अपनी कीमत बताती हूं और गाना गाती हूं।”

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey: सर्वाइकल कैंसर को लेकर एक बार फिर बोलीं पूनम पांडे, कहा- ‘अब तक लोगों को अक्ल नहीं आई’

ghghhtteht

सोनू निगम को लेकर की बात | Sunidhi Chauhan

सुनिधि ने आगे कहा, ‘आप किसी के अहंकार को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते क्योंकि हर कोई आपकी तरह नहीं सोचता। वे यह भी नहीं समझ सकते कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।’ बता दें कि इससे पहले सोनू निगम ने एक बार इस समूह के बारे में एक बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि ‘कुछ ही लोग हैं, कुछ ही लोगों को आगे बढ़ाएंगे?’

- Advertisment -
Most Popular