Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, SRH vs RCB Match Details, Weather and Pitch Report, Live...

IPL 2023, SRH vs RCB Match Details, Weather and Pitch Report, Live Telecast

IPL 2023, SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 65वां मैच गुरुवार (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। SRH का तो प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है, लेकिन RCB में अभी जान बाकी है। हालांकि, हैदराबाद की टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ बंगलौर के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें: kavya Maran: ‘हट यार…’ कैमरामैन पर भड़की काव्या मारन, फैन्स को ये अदा भी आई पसंद

SRH vs RCB Match Details

Match SRH vs RCB
League IPL 2023
Date Thursday, 18 May 2023
Time 07:30 PM (IST)
Venue Rajiv Gandhi International Stadium
Match No. 65

SRH vs RCB Pitch Report

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच एक दम सपाट मानी जाती है। यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिसकी वजह से बल्लेबाज़ों को ज्यादा फायदा मिलता है। इसके साथ ही छोटा मैदान होने की वजह से गेंदबाज़ो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

  1. यहां ज्यादातर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं, क्योंकि इस स्टेडियम में 170 रन का टारगेट भी आसानी से चेस हो सकता है।
  2. आईपीएल 2023 में इस ग्राउंड पर अभी 6 मुकाबले खेले गए हैं, इनमे से 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 2 बार लक्ष्य का पीछा कर रही टीम ने बाजी मारी है।

इस सीजन मैदान में कुल आईपीएल मैच –

कुल आईपीएल मैच 70
पहले बल्लेबाजी पर जीत 31
पहले गेंदबाजी पर जीत 39
  • राजीव गांधी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 70 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 31 जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 39 मुकाबलों में विजयी रही है।

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Video: मैच के दौरान स्टेडियम में लगे ‘धोनी धोनी’ के नारे, हाथ उठाकर लोगों का स्वीकार किया अभिवादन

SRH vs RCB Weather Report

अगर मौसम की बात करें तो मैच के दौरान गुरुवार को हैदराबाद में मौसम एकदम साफ़ रहेगा। दिन का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान –

बारिश की संभावना 10%
दिन में तापमान 40°C
रात में तापमान 27 °C
  1. मैच के दिन स्टेडियम में बारिश होने की संभावना सिर्फ 10% बताई गई हैं।
  2. वहीं स्टेडियम में दिन का अधिकतम तापमान 40°C, वहीं रात में तापमान 27°C रहने का अनुमान हैं।

SRH vs RCB Live Telecast

मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर किया जाएगा।

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 
मोबाइल/ऑनलाइन जियो सिनेमा

यह भी पढ़ें: लंबे समय के बाद ‘सर’ जडेजा की दमदार वापसी, पूरा किया अपना 11वां फाइव विकेट हॉल

- Advertisment -
Most Popular