Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिDelhi : सूत्रों का दावा - " दिल्ली भाजपा में महामंत्री...

Delhi : सूत्रों का दावा – ” दिल्ली भाजपा में महामंत्री पद की नियुक्ति में हो रहा भ्रष्टाचार “

Delhi : सूत्रों की माने तो दिल्ली भाजपा जल्द ही जिलों में महामंत्रियों के नाम की घोषणा कर सकती है. सूत्रों ने बताया है कि इसके लिए तैयारियां की जा रही है. सूत्रों ने साथ ही दिल्ली भाजपा में महामंत्रियों के नाम की नियुक्ती में पैसे लेकर पद सौंपने की बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली भाजपा को लेकर एक सूत्र ने दावा किया है कि दिल्ली भाजपा में पैसे लेकर महामंत्री का पद दिया जा रहा है. सूत्रों की माने दिल्ली भाजपा के एक नेता ने इसके लिए 25 लाख रूपये दिए है ताकि उसे एक खास जिले का भाजपा महामंत्री बनाया जा सके.

 

Rajasthan elections: Several Rajasthan Congress leaders, including former MLAs, join BJP - The Economic Times

सूत्रों ने किया भ्रष्टाचार का दावा

सूत्र दावा करते हैं कि आने वाले दिनों भाजपा के महामंत्रियों के नाम की घोषणा के लिए फाइल उपर जा चुकी है और इस पर मुहर लगते ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन सवाल ये है कि अगर सूत्रों द्वारा दी गई ये खबर सही है तो तो ये कहां तक सही है ? सवाल ये भी है कि आखिर इस भ्रष्टाचार की खबर क्या भाजपा आलाकमान को लगेगी ? साथ ही सूत्रों ने दावा किया है कि दिल्ली के जिलों में भाजपा महामंत्री पद के लिए ज्यादातर उन्हीं नामों को आगे बढ़ाया जा रहा है जिन्होंने अच्छी खासी रकम महामंत्री पद के लिए दिए हैं.

 

UP BJP to replace 'unresponsive' party workers ahead of polls - The Statesman

पैसे लेने वाले नेता आखिर कौन ?

ये जानकारी देने वाले सूत्र ने नाम न उजागर करने के आधार पर ये खबर देते हुए ये भी कहा कि दिल्ली भाजपा में महामंत्री पद के लिए एक कड़ी बनी हुई है जो नीचे से उपर तक जाती है. दिल्ली भाजपा में पार्टी के कई छोटे – मोटे नेता उस पद को पाने के लिए धन, छल और गुजारिश सभी चीज का सहारा लेकर इस पद को प्राप्त करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular