Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShubhman Gill बने गुजरात टाइटंस के नए कप्तान, टीम ने ट्वीट कर...

Shubhman Gill बने गुजरात टाइटंस के नए कप्तान, टीम ने ट्वीट कर दी जानकारी

Shubhman Gill : आईपीएल के अगले सीजन को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। आईपीएल 2024 के मद्देनजर सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है। टीम ने आधिकारिक घोषणा कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं शुभमन गिल ने ट्वीट कर कप्तान बनने की खुशी जाहिर की है। उन्होनें कहा है कि टीम का नेतृत्व करने के लिए वो तैयार हैं।

Shubhman Gill बने गुजरात टाइटंस के नए कप्तान

हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिए मुंबई में शामिल

दरअसल हार्दिक पांड्या को मुंबई ने ट्रेड किया है। इस वजह से शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। मालूम हो कि पांड्या को 2022 में गुजरात का कप्तान बनाया गया था। उसी साल में ये एक नई टीम के रुप में आईपीएल में शामिल हुई थी। टीम पांड्या की कप्तानी में चैंपियन भी बनी। गुजरात ने आईपीएल 2024 के लिए भी पांड्या को रिटेन किया। लेकिन मुंबई ने उन्हें ट्रेड कर लिया। मुंबई ने गुजरात टाइटंस के साथ डील की है। यह डील कैश में हुई है। लिहाजा मुंबई को पांड्या के बदले गुजरात को रुपए देने होंगे।

गिल ने कप्तान बनने पर जताई खुशी

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर विक्रम सोलंका ने कहा कि शुभमन गिल ने पिछले दो सालों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे अब समय आ गया है कि वह अब बैटर ही नहीं, बल्कि एक लीडर एक रूप में नजर आए। वहीं, गिल ने कहा कि मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर मुझे खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे दो सीजन रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।

Sara-Shubhman : सारा अली खान ने शुभमन गिल के साथ डेट पर की बात, कहा – “दुनिया गलत सारा के पीछे..”

- Advertisment -
Most Popular