Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShoaib Akhtar on Virat Kohli : पाकिस्तान को पू्र्व गेंदबाज ने विराट...

Shoaib Akhtar on Virat Kohli : पाकिस्तान को पू्र्व गेंदबाज ने विराट कोहली को किया टारगेट, कहा – “वर्ल्ड कप के बाद कोहली को ले लेना चाहिए संन्यास..”

Shoaib Akhtar on Virat Kohli : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर आय दिन भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई के खिलाफ भड़काऊ बयान देते रहते हैं। हालांकि, एक बार फिर से उन्होनें भारतीय क्रिकेटरों को टारगेट किया है और बेबुनियाद बात की है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। गौरतलब है कि विराट कोहली बेशक विश्व के महान बल्ल्बाजों में से एक है। उनकी फिटनेस भी काफी कमाल की है। उनको देखकर कोई ये कह नहीं सकता कि उनको अब नहीं खेलना चाहिए।

Shoaib Akhtar on Virat Kohli
Shoaib Akhtar on Virat Kohli

विराट कोहली का प्रदर्शन अभी भी शानदार

प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऐसा नहीं है कि वो भारतीय टीम के लिए अब कोई रन नही बना रहे हैं। उन्होंने भारत को अकेले के दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों की संख्या में है। ज्यादातर फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली अभी कम से कम 5 से 6 साल हर फॉर्मेट में खेलें।

विराट कोहली को 50 ओवर का मैच नहीं खेलना चाहिए – शोएब

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”मुझे लगता है कि विराट कोहली को इस विश्व कप के बाद से 50 ओवर का मैच नहीं खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें 5 से 6 साल तक और खेलना चाहिए और सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए। कोहली के पास उनके रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। इस वर्ल्ड कप के बाद उन्हें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।”

गौरतलब है कि शोएब ने जिस फॉर्मेट से संन्यास लेने की बात कही है विराट कोहली ने उसी में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। ऐसे में उनकी इन बातों का तुक कहीं से नही बनता।

विराट कोहली के नाम 76 शतक का रिकार्ड

हालांकि, शोएब अख्तर की यह बात सौरव गांगुली को पसंद नहीं आई। उन्होंने अख्तर को इसका रिप्लाई देते हुए एक इवेंट में कहा,” क्यों? विराट कोहली को जिस तरीके से क्रिकेट खेलना है उन्हें उसी तरह से खेलना चाहिए क्योंकि वह अच्छा परफॉर्म करते हैं।” बता दें कि ओवरऑल शतक के मामले में विराट कोहली भारत के ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पीछे हैं। वो इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। विराट के नाम फिलहाल 76 शतक हैं। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 24 शतकों की और जरूरत है। कोहली ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल भी पूरे किए हैं।

Virat Kohli : अपनी इंस्टाग्राम से कमाई के रिपोर्ट पर भड़के विराट कोहली, ट्वीट कर बताया बकवास

- Advertisment -
Most Popular